गवर्नर-जनरल और भारत के वायसराय से सम्बंधित महत्वपूर्ण प्रश्न

 


Q1. भारत के प्रथम गवर्नर जनरल कौन थे ?

(a) लार्ड डलहौजी

(b) वॉरेन हेस्टिंग्स

(c) लार्ड विलियम बैंटिक

(d) लार्ड माउंटबेटन

Answer || C

1833 के चार्टर एक्ट द्वारा बंगाल का गवर्नर जनरल भारत का गवर्नर जनरल बना. इस प्रकार विलियम बैंटिक भारत का प्रथम गवर्नर जनरल बना

बंगाल के प्रथम गवर्नर – रॉबर्ट क्लाइव

बंगाल का प्रथम गवर्नर जनरल – वॉरेन हेस्टिंग्स

भारत का प्रथम वायसराय – लार्ड कैनिंग (और भारत अंतिम गवर्नर जनरल)

स्वतंत्र भारत का प्रथम गवर्नर जनरल – लार्ड माउंटबेटन

स्वतंत्र भारत के अंतिम तथा पहले भारतीय गवर्नर जनरल – सी राजगोपालाचारी

Q2. भारत में ब्रिटिश साम्राज्य का संस्थापक कौन था ?

(a) सी. स्लीमैन

(b) लार्ड मिंटों

(c) लार्ड क्लाइव

(d) लार्ड कैनिंग

Answer || C

भारत में ब्रिटिश साम्राज्य का संस्थापक लार्ड क्लाइव को माना जाता है. 23 जून, 1757 को हुई प्लासी की लड़ाई में विजेता अंग्रेजी सेना का नेतृत्वकर्त्ता लार्ड क्लाइव था. इसी युद्ध के बाद बंगाल में ब्रिटिश साम्राज्य की नींव पड़ी

Q3. कलकत्ता में एशियाटिक सोसायटी की स्थापना के समय बंगाल का गवर्नर जनरल कौन था ?

(a) लार्ड कार्नवालिस

(b) वॉरेन हेस्टिंग्स

(c) लार्ड वेलेजली

(d) लार्ड कैनिंग

Answer |B| 1784 को एशियाटिक सोसायटी की स्थापना के समय बंगाल के गवर्नर जनरल लार्ड वॉरेन हेस्टिंग्स थे

Q4. ‘सुरक्षा प्रकोष्ठ’ की निति सम्बंधित है –

(a) लार्ड कार्नवालिस से

(b) लार्ड हेस्टिंग्स से

(c) लार्ड डलहौजी से

(d) वॉरेन हेस्टिंग्स से

Answer || D

Q5. वारेन हेस्टिंग्स पर निम्न में से किसने महाभियोग का मुकदमा दायर किया था?

(a) एडमंड वर्क

(b) जॉन नील

(c) कैप्टन हैरिश

(d) जॉन शोर

Answer || A

पिट्स इंडिया एक्ट (1784) के विरोध में इस्तीफा देकर जबरन हेस्टिंग्स 1785 में इंग्लैंड पहुंचा तो एडमंड वर्क द्वारा उसके ऊपर महाभियोग का मुकदमा दायर किया परंतु 1775 में वारेन हेस्टिंग्स को सभी आरोपों से मुक्त कर दिया गया

Q6. बंगाल में द्विशासन प्रणाली किसके द्वारा लागू की गयी ?

(a) वारेन हेस्टिंग्स

(b) विलियम बैंटिक

(c) रॉबर्ट क्लाइव

(d) लार्ड कर्जन

Answer || C

बंगाल में द्वैध शासन प्रणाली का जनक रॉबर्ट क्लाइव को माना जाता है, तथा वारेन हेस्टिंग्स ने बंगाल में द्वैध शासन प्रणाली को समाप्त किया.

Q7. निम्न में से किसने बंगाल में द्वैध-शासन प्रणाली को समाप्त किया ?

(a) वारेन हेस्टिंग्स

(b) लार्ड कार्नवालिस

(c) विलियम बेंटिक

(d) रोबर्ट क्लाइव

Answer || A

Q8. ब्रिटिश भारत की राजधानी का कलकत्ता से दिल्ली स्थानान्तरण किसके काल में क्रियान्वित हुआ ?

(a) लार्ड मिंटों

(b) लार्ड हार्डिंग

(c) लार्ड चेम्सफोर्ड

(d) लार्ड रीडिंग

Answer || B

Q9. भारत में न्यायिक संगठन की स्थापना किसने की?

(a) लॉर्ड डफरिन

(b) लॉर्ड कैनिंग

(c) लॉर्ड विलियम बेंटिक

(d) लॉर्ड कॉर्नवालिस

Answer || D

दीवानी और फौजदारी न्यायालय के श्रेणीबद्ध संगठन के जरिए न्याय प्रदान करने की एक नई व्यवस्था की नींव अंग्रेजों ने रखी. इस व्यवस्था को वारेन हेस्टिंग्स ने आरंभ किया, मगर कॉर्नवालिस ने इसे और सुदृढ़ बनाया 1763 ई. की ‘कार्नवालिस संहिता’ शक्तियों के पृथक्करण के सिद्धांत पर आधारित थी. जिसके तहत कर और न्याय प्रशासन को पृथक कर दिया गया

Q10. निम्नलिखित में से किस गवर्नर जनरल ने भारत की प्रसंविदाबद्ध सिविल सेवा (कोवेनैन्टेड सिविल सर्विस ऑफ इंडिया) का सृजन किया, जो कालांतर में भारतीय सिविल सेवा के नाम से जानी गई?

(a) लॉर्ड कैनिंग

(b) लॉर्ड विलियम बेंटिक

(c) लॉर्ड कॉर्नवालिस

(d) लॉर्ड डलहौजी

Answer || C

Q11. लॉर्ड कॉर्नवालिस का कब्र कहां स्थित है-

(a) गाजीपुर

(b) वाराणसी

(c) बलिया

(d) गोरखपुर

Answer || A

लॉर्ड कॉर्नवालिस की मृत्यु 5 अक्टूबर 1805 ई. में गाजीपुर उत्तर प्रदेश में हुई. यहीं पर इनकी कब स्थित है. यह एक मात्र गवर्नर जनरल है, जिसकी समाधी भारत में है.

Q12. लॉर्ड वेलेजली द्वारा लागू की गई सहायक संधि व्यवस्था के बारे में निम्नलिखित में से कौन सा कथन लागू नहीं होता?

(a) दूसरों के खर्च पर एक बड़ी सेना बनाए रखना

(b) भारत को नेपोलियन के खतरे से सुरक्षित रखना

(c) कंपनी के लिए एक नियत आय का प्रबंध करना

(d) भारतीय रियासतों के ऊपर ब्रिटिश सर्वोच्चता स्थापित करना

Answer || C

       लॉर्ड वेलेजली ने भारतीय राज्यों को अंग्रेजी राजनीतिक परिधि में लाने के लिए सहायक संधि प्रणाली प्रयोग किया, नेपोलियन, मिश्र तथा सीरिया को विजित कर चुका था और गंभीरतापूर्वक भारत पर आक्रमण करने की सोच रहे थे. ऐसी स्थिति में लॉर्ड वेलेजली ने भारत में सहायता संधि प्रणाली प्रयोग किया. जिसे अंग्रेजी सत्ता की श्रेष्ठता स्थापित हो गई और नेपोलियन का भय भी टल गया. सहायक संधि के शर्त के अनुसार सहायक संधि स्वीकार करने वाली रियासत कंपनी की एक सेना को रखेगी. जिसका सारा खर्च राज्य को देना होगा. इस सेना को चलाने का अधिकार केवल कंपनी का होगा. सहायक संधि को स्वीकार करने वाले राज्य किसी भी यूरोपीय या अंग्रेजों के दुश्मन की सहायता नहीं करेगा.

Q13. लॉर्ड वेलेजली की सहायक संधि को स्वीकार करने वाला पहला मराठा सरदार कौन था?

(a) शिवाजी

(b) पेशवा बाजीराव द्वितीय

(c) दौलतराव सिंधिया

(d) बाजीराव प्रथम

Answer || B

Q14. 1802 के ‘बसीन की संधि’ पर हस्ताक्षर किसके मध्य हुए थे?

(a) अंग्रेजी तथा बाजीराव प्रथम

(b) फ्रांसीसी तथा बाजीराव प्रथम

(c) अंग्रेजी तथा बाजीराव द्वितीय

(d) डच तथा बाजीराव द्वितीय

Answer || C

Q15. सहायक संधि को स्वीकार करने वाला पहला शासक था-

(a) अवध का नवाब

(b) हैदराबाद का निजाम

(c) पेशवा बाजीराव द्वितीय

(d) ट्रावनकोर का राजा

Answer || A

Q16. सहायक संधि को किसके काल में क्रियान्वित किया गया था?

(a) सर जॉन शोर

(b) लॉर्ड वेलेजली

(c) लॉर्ड कॉर्नवालिस

(d) लॉर्ड कैनिंग

Answer || B

सहायक संधि की नीति 1798 में प्रारंभ हुई थी, सबसे पहले 1798 में यह संधि हैदराबाद के निजाम से हुई.

Q17. निम्न में से कौन सहायक संधि को स्वीकार नहीं किया था-

(a) हैदराबाद के निजाम ने

(b) इंदौर के होल्कर राज्य ने

(c) मैसूर के शासक ने

(d) जोधपुर के राजपूत राज्य में

Answer || B

लॉर्ड वेलेजली ने भारतीय राज्यों को अंग्रेजी सत्ता का विस्तार के लिए सहायक संधि प्रणाली का प्रयोग किया. इंदौर के होल्कर ने सहायक संधि स्वीकार नहीं की थी, सहायक संधि को स्वीकार करने वाले राज्य- हैदराबाद, मैसूर, तंजौर, अवध,पेशवा, सिंधिया,जोधपुर,जयपुर, बूंदी भरतपुर आदि थे.

Q18. भारत छोड़ो आन्दोलन किस वायसराय के शासनकाल में प्रारंभ की गयी थी ?

(a) लार्ड हार्डिंग

(b) लार्ड कर्जन

(c) लार्ड वेवेल

(d) लार्ड लिनलिथगो

Answer || D

Q19. निम्नलिखित पर विचार कीजिए जिन्होंने लार्ड वेलेजली के साथ सहायक संधि की थी और उनके द्वारा किए गए संधियों का सही कालानुक्रम नीचे दिए हुए कूट से पता कीजिए-

1 हैदराबाद     2 मैसूर   3 अवध 4 सिंधिया

कूट:

(a)   1,          2,         3,         4

(b)   2,          4,         1,         3        

(c)   1,          2,         4,         3

(d)   1,          4,         2,         3

Answer || A

सहायक संधि का व्यापक प्रयोग वेलेजली द्वारा या गया. विशिष्ट रूप से प्रभावित सहायक संधि स्वीकार करने वाले राज्य थे- हैदराबाद (1798-1800), मैसूर (1799), तंजौर (1799 अक्टूबर), अवध (नवंबर 1801), पेशवा (1802), सिंधिया (1804)

Q20. आंग्ल-नेपाल युद्ध किसके शासनकाल में हुआ था-

(a) लॉर्ड विलियम बेंटिक

(b) लॉर्ड हेस्टिंग्स

(c) लॉर्ड कॉर्नवालिस

(d) वारेन हेस्टिंग्स

Answer || B

यह युद्ध सुगौली की संधि से समाप्त हुआ था,

Q21. सुगौली की संधि कब हुई थी?

(a) 1715 ई.

(b) 1915 ई.

(c) 1815 ई.

(d) 1615 ई.

Answer || C

लॉर्ड हेस्टिंग्स ने सर्वप्रथम नेपाल राज्य के निवासी गोरखाओं से युद्ध किया. सीमावर्ती क्षेत्र होने के नाते इस प्रदेश का महत्व अधिक था. 1816 ई. में अंग्रेज तथा गोरखाओं के बीच सुगौली की संधि हुई.

Q22. निम्नलिखित में से कौन सा युग्म सही सुमेलित नहीं है?

(a) हेक्टर मुनरो – बक्सर का युद्ध

(b) लॉर्ड हेस्टिंग्स – आंग्ल- नेपाल युद्ध

(c) लॉर्ड वेलेजली – चतुर्थ आंग्ल-मैसूर युद्ध

(d) लॉर्ड कॉर्नवालिस – तृतीय आंग्ल मराठा युद्ध

Answer || D

तृतीय आंग्ल मराठा युद्ध 1817-18 लॉर्ड हेस्टिंग्स के समय में हुआ था.

Q23. सर थॉमस मुनरो किन वर्षों में मद्रास में गवर्नर थे?

(a) 1873-76 ई.

(b) 1856-60 ई.

(c) 1835-40 ई.

(d) 1820-27 ई.

Answer || D

सर टॉमस मुनरो 1820-27 ई. तक मद्रास के गवर्नर रहे. दक्षिण भारत में भू राजस्व वसूली हेतु लागू की गई व्यवस्था रैयतवाड़ी व्यवस्था थी. इस व्यवस्था का जन्मदाता थॉमस मुनरो और कैप्टन रीड थे. जिन्होंने सर्वप्रथम इसे तमिलनाडु के बारामहल जिले में लागू किया था

Q24. ठगों के दमन में निम्नलिखित में से कौन संबंधित है?

(a) कैप्टन स्लीमैन

(b) अलेक्जेंडर बर्न्स

(c) डुप्ले

(d) जनरल हेनरी

Answer || A

लॉर्ड विलियम बेंटिक ने कैप्टन स्लीमैन को ठगों के विरुद्ध कार्यवाही करने के लिए नियुक्त किया था . उसने लगभग 1500 को बंदी बना लिया. अनेक ठगों को फांसी अथवा आजीवन कारावास दिया गया. 1837 के अंततः इस तरह के ठगों का दमन कर दिया गया.

Q25. 1829 ई. में सती प्रथा पर पाबंदी किसने लगाई थी?

(a) लॉर्ड कर्जन

(b) लॉर्ड कैनिंग

(c) विलियम बेंटिक

(d) लॉर्ड कॉर्नवालिस

Answer || C

लॉर्ड विलियम बेंटिक के समय में 1829 में सती प्रथा को प्रतिबंधित कर दिया गया. प्रारंभ में इसे बंगाल में लागू किया गया. इस अधिनियम को पारित करने में राजा राममोहन राय की भूमिका महत्वपूर्ण थी

Q26. इनमें से किस वर्ष बंगाल के दासों के निर्यात को रोक दिया गया?

(a) 1798 ई.

(b) 1789 ई.

(c) 1865 ई.

(d) 1861 ई.

Answer || Bईसवी की घोषणा द्वारा बंगाल से दासों का निर्यात बंद कर दिया गया.

Q27. लॉर्ड डलहौजी द्वारा अवध का अंग्रेजी राज्यों में विलय निम्न में से किस रीति से हुआ था ?

(a) सहायक संधि द्वारा

(b) अपहरण की नीति द्वारा

(c) कुप्रशासन के कारण

(d) युद्ध द्वारा

Answer || C

लॉर्ड डलहौजी ने अवध के नवाब वाजिद अली शाह पर कुशासन का आरोप लगाकर फरवरी 1856 को अवध को अंग्रेजी राज्यों में विलय कर लिया गया. अवध के अतिरिक्त डलहौजी के व्यापगत सिद्धांत के अंतर्गत- सतारा, जैतपुर, संबलपुर, उदयपुर, झांसी, करौली आदि राज्यों का विलय किया.

Q28. निम्नलिखित में से कौन अवध का ब्रिटिश रेजिडेंट था, जब अवध का ब्रिटिश साम्राज्य में विलय हुआ?

(a) जेम्स आउट्रम

(b) डब्ल्यू एच स्लिमैन

(c) वी.आर. हेवर

(d) विलियम जॉन्स

Answer || A

ई. में स्लीमैन के स्थान पर जेम्स आउट्रम को अवध का ब्रिटिश रेजीडेंट बनाया गया था.

Q29. किस कंपनी ने सर्वप्रथम भारत में रेल यात्रा प्रारंभ की?

(a) अवध तिरहुत रेलवे

(b) ईस्टर्न रेलवे

(c) मद्रास रेलवे

(d) ग्रेट इंडियन पेनिनसुला रेलवे

Answer || D

1853 ई. में लॉर्ड डलहौजी के कार्यकाल में प्रथम रेल मुंबई की बोरीबंदर रेलवे स्टेशन से थाने के मध्य भारत में सर्वप्रथम रेल यात्रा का प्रारंभ ग्रेट इंडियन पेनिनसुला रेलवे द्वारा किया गया था.

Q30. बघात रियासत का ब्रिटिश में विलय कब हुआ?

(a) 1848 ई.

(b) 1852 ई.

(c) 1850 ई.

(d) 1853 ई.

Answer || C

Q31. डलहौजी के विलय का सिद्धांत के तहत निम्नलिखित राज्यों के विलय पर विचार कीजिए और उन्हें कालक्रमानुसार व्यवस्थित कीजिए-

1 सातारा        2 झांसी   3 बघाट 4 उदयपुर

नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर का चयन कीजिए-

कूट:

(a)   1,          2,         3,         4

(b)   2,          4,         1,         3

(c)   3,          2,         1,         4

(d)   1,          3,         4,         2

Answer || D

लॉर्ड डलहौजी ने अपनी हड़प नीति के आधार पर गोद लेने की प्रथा को अमान्य कर निम्नलिखित राज्यों को ब्रिटिश साम्राज्य में विलीन कर लिया. सातारा डलहौजी की हड़प नीति का पहला शिकार हुआ था.

Q32. लॉर्ड डलहौजी की विलय नीति का प्रथम शिकार निम्नलिखित में से कौन हुआ था?

(a) सतारा

(b) झांसी

(c) संबलपुर

(d) करौली

Answer || A

Q33. सिक्किम का भारत में विलय किसने किया था?

(a) लॉर्ड ऑकलैंड

(b) लॉर्ड कैनिंग

(c) लॉर्ड डलहौजी

(d) लॉर्ड विलियम बेंटिक

Answer || C

Q34. अंग्रेजों द्वारा सिंध विजय संपन्न हुआ-

(a) लार्ड एलेनबरो के समय

(b) लार्ड डलहौजी के समय

(c) लार्ड कैनिंग के समय

(d) लार्ड ऑकलैंड के समय

Answer || A

गवर्नर जनरल लार्ड एलेनबरो के काल के दौरान अगस्त 1843 में सिंधको पूर्ण रूप से ब्रिटिश साम्राज्य में मिला लिया गया.यह प्रथम आंग्ल-अफगान युद्ध का एक प्रमुख कारण था.

Q35. पब्लिक वर्क्स डिपार्टमेंट को 1845-1855 के दौरान स्वरूप देने वाले थे?

(a) डलहौजी

(b) कैनिंग

(c) ऑकलैंड

(d) कॉर्नवालिस

Answer || A

डलहौजी से पूर्व सार्वजनिक निर्माण का कार्य एक सैनिक बोर्ड पर था. इसके कार्यकाल में पहली बार एक अलग सार्वजनिक निर्माण विभाग बनाया गया और सार्वजनिक उपयोग के कार्य के लिए बहुत-सा धन व्यय किया जाने लगा.

Q36. विधवा पुनर्विवाह अधिनियम किसके शासनकाल में क्रियान्वित किया गया?

(a) लॉर्ड लॉरेंस

(b) लॉर्ड कैनिंग

(c) लॉर्ड कॉर्नवालिस

(d) लॉर्ड विलियम बेंटिक

Answer || B

ईश्वर चंद्र विद्यासागर के प्रयासों से लॉर्ड कैनिंग के समय 1856 को विधवा पुनर्विवाह अधिनियम अधिनियमित हुआ.

Q37. 1 नवंबर 1858 को महारानी विक्टोरिया का घोषणा पत्र इलाहाबाद में पढ़कर किसने सुनाया था?

(a) लॉर्ड कैनिंग

(b) लॉर्ड डफरिन

(c) लॉर्ड क्लाइव

(d) लॉर्ड रिपन

Answer || A

1857 की क्रांति का सबसे महत्वपूर्ण परिणाम था,- महारानी की उद्घोषणा. यह उद्घोषणा 1नवंबर 1858 को इलाहाबाद में हुए दरबार में भारत के प्रथम वायसराय लॉर्ड कैनिंग द्वारा उद्घोषित की गई.

Q38. निम्नलिखित में से कौन भारत के अंतिम गवर्नर जनरल और प्रथम वायसराय थे?

(a) वारेन हेस्टिंग्स

(b) लॉर्ड माउंटबेटन

(c) लॉर्ड कैनिंग

(d) लॉर्ड क्लाइव

Answer || C

Q39. अपने पुत्र के स्थान पर दूसरे उत्तराधिकारी को गोद लेने के अधिकार को पुनः स्थापित किया था-

(a) लार्ड कैनिंग ने

(b) 1919 के भारत शासन अधिनियम

(c)  1909 के चार्टर एक्ट

(d) 1858 के साम्राज्ञी की घोषणा ने

Answer || D

Q40. महारानी विक्टोरिया को भारत की साम्राज्ञी नियुक्त किया गया-

(a) 1830 ई.

(b) 1855 ई.

(c) 1877 ई.

(d) 1853 ई.

Answer || C

राजसी उपाधि अधिनियम ब्रिटिश संसद द्वारा 1876 में पारित किया गया. इस अधिनियम के तहत महारानी विक्टोरिया को 1 जनवरी 1877 को दिल्ली दरबार में भारत की साम्राज्ञी घोषित किया गया.

Q41. निम्नलिखित में से किस गवर्नर जनरल ने भारत में दास प्रथा को समाप्त किया था?

(a) सर जॉन शोर

(b) लॉर्ड कैनिंग

(c) लॉर्ड कॉर्नवालिस

(d) लॉर्ड एलेनबरो

Answer || D

1843 ई. के एक्ट V के द्वारा भारत के तत्कालीन गवर्नर जनरल लॉर्ड एलेनबरो ने दास प्रथा का उन्मूलन किया था.

Q42. निम्नलिखित युग्म में से कौन सही सुमेलित है-

(a) लॉर्ड कॉर्नवालिस- स्थाई बंदोबस्त

(b) लॉर्ड वेलेजली- चतुराई पूर्ण निष्क्रियता

(c) लॉर्ड डलहौजी- सहायक संधि

(d) लॉर्ड कैनिंग भारतीय राष्ट्र कांग्रेस की स्थापना

Answer || A

लॉर्ड कॉर्नवालिस ने 1793 ई. में स्थाई बंदोबस्त प्रणाली लागू की,

चतुराईपूर्ण निष्क्रियता की नीति- जॉन लॉरेंस,

सहायक संधि- लॉर्ड वेलेजली

भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की स्थापना ए.ओ.ह्यूम ने लॉर्ड डफरिन के काल में की थी.

Q43. पेशवाई (Peshwaship) को कब समाप्त किया गया था?

(a) 1858 ई.

(b) 1818 ई.

(c) 18 56 ई.

(d) 1854 ई.

Answer || B

तृतीय आंग्ल मराठा युद्ध में मराठों के पराजय के पश्चात लॉर्ड हेस्टिंग्स ने पेशवा की गद्दी 1818 ई. में समाप्त कर दी थी.

Q44. निम्नलिखित में से कौन ‘चतुराईपूर्ण निष्क्रियता’ की नीति के साथ जुड़ा है?

(a) लॉर्ड बेंटिक

(b) लॉर्ड कैनिंग

(c) जॉन लॉरेंस

(d) लॉर्ड मेयो

Answer || C

चतुराईपूर्ण निष्क्रियता की नीति से जॉन लॉरेन्स वायसराय जुड़ा था। सर जॉन लारेन्स 1863 में भारत का वायसराय बनकर भारत आया। इसके समय भूटान का महत्वपूर्ण युद्ध हुआ।

Q45. भारत में अंग्रेजों के समय प्रथम जनगणना हुई-

(a) लॉर्ड लिटन के कार्यकाल में

(b) लॉर्ड मेयो के कार्यकाल में

(c) लॉर्ड डफरिन के कार्यकाल में

(d) लॉर्ड रिपन के कार्यकाल में

Answer || B

भारत में अंग्रेजों के समय में प्रथम जनगणना लॉर्ड मेयो के काल में 1872 ई. में हुई. किंतु लॉर्ड रिपन के कार्यकाल में नियमित जनगणना 1881 ई. से प्रारंभ हुई.

Q46. किस वायसराय की हत्या अंडमान निकोबार द्वीप समूह में (जब वे भ्रमण कर रहे थे) एक दंडित अपराधी द्वारा कर दी गई?

(a) लॉर्ड मेयो

(b) लॉर्ड रिपन

(c) लॉर्ड मिंटो

(d) लॉर्ड कर्जन

Answer || A

लॉर्ड मेयो की हत्या अंडमान निकोबार द्वीप समूह के भ्रमण के दौरान एक कैदी द्वारा कर दी गई थी. मेयो प्रथम गवर्नर जनरल था, जिसकी हत्या उसके कार्यकाल में कर दी गई.

Q47. अफगानिस्तान के प्रति आक्रमक नीति किस वायसराय ने अपनाई थी ?

(a) लॉर्ड लिटन

(b) लॉर्ड रिपन

(c) लॉर्ड कैनिंग

(d) लॉर्ड एलगिन

Answer || A

Q48. कौन भारत का वायसराय सबसे दीर्घकाल तक रहा-

(a) लॉर्ड कर्जन

(b) लॉर्ड डफरिन

(c) लॉर्ड मेयो

(d) लॉर्ड हार्डिंग

Answer || A

ब्रिटिश वायसराय में भारत में सर्वाधिक दीर्घ कार्यकाल-

लॉर्ड कर्जन 1899-1905 = 7 वर्ष

लॉर्ड डफरिन 1884-1888 = 4 वर्ष

लॉर्ड हार्डिंग द्वितीय 1910-1916= 6 वर्ष

लॉर्ड मेयो 1869-1872= 3 वर्ष

Q49. भारत में स्थानीय स्वायत्त शासन को किसने प्रस्तावित किया था?

(a) लॉर्ड मेयो

(b) लॉर्ड कैनिंग

(c) लॉर्ड रिपन

(d) लॉर्ड डफरिन

Answer || C

Q50. इल्बर्ट बिल विवाद किससे संबंधित था?

(a) आयातक सूती कपड़ों पर लगाए गए शुल्क को हटाया जाना

(b) यूरोप के लोगों के मामलों की सुनवाई करने के लिए भारतीय न्यायाधीशों पर लगाई गई अयोग्यताओं को हटाया जाना

(c) भारतीयों द्वारा हथियार लेकर चलने पर कुछ प्रतिबंधों का लागू किया जाना

(d) भारतीय भाषाओं में प्रकाशित होने वाले समाचार पत्रों और पत्रिकाओं पर प्रतिबंध लागू किया जाना

Answer || B

लॉर्ड रिपन के कार्यकाल में इल्बर्ट बिल लाया गया था इस बिल के द्वारा भारतीय न्यायाधीशों को उन मामलों की सुनवाई करने का भी अधिकार प्रदान किया गया था, जिसमें यूरोपीय नागरिक भी शामिल होते थे. गौरतलब है कि इससे पहले यूरोपीय व्यक्तियों से संबंधित मामलों की सुनवाई केवल यूरोपियन न्यायधीश ही करते थे. यही कारण था कि संपूर्ण यूरोपीय समुदाय ने इस बिल के विरोध में आंदोलन शुरू कर दिया. यूरोपीय लोगों ने इस आधार पर इस बिल का विरोध किया कि न्यायालय का कोई भी भारतीय सदस्य यूरोपीय अपराधियों के मामलों की सुनवाई करने के लिए उपयुक्त नहीं है, इसे ही इल्बर्ट बिल विवाद कहा जाता है.

Q51. निम्नलिखित में से किसे भारत में स्थानीय स्वायत्त शासन का जनक माना जाता है?

(a) लॉर्ड कर्जन

(b) लॉर्ड डलहौजी

(c) लॉर्ड कैनिंग

(d) लॉर्ड रिपन

Answer || D

लॉर्ड रिपन के कार्यकाल में प्रस्तुत स्थानीय स्वशासन प्रस्ताव 1882 ई. से भारत में आधुनिक स्थानीय स्वशासन का प्रारंभ माना जाता है. लॉर्ड रिपन को स्थानीय स्वशासन का पिता कहा जाता है.

Q52. भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण की स्थापना किसके काल में हुई थी?

(a) लॉर्ड कॉर्नवालिस

(b) लॉर्ड कर्जन

(c) लॉर्ड डफरिन

(d) लॉर्ड डलहौजी

Answer || B

भारत में पुरातत्व सर्वेक्षण संबंधित प्रयास 1884 ई. में कोलकाता में विलियम जॉन्स द्वारा एशियाटिक सोसाइटी की स्थापना के साथ प्रारंभ हुए थे. 1861 ई. में लॉर्ड कैनिंग द्वारा अलेक्जेंडर कनिंघम को प्रथम पुरातात्विक सर्वेक्षण नियुक्त किया गया था. 1871 में पुरातात्विक सर्वेक्षण के लिए सरकार में अलग विभाग बनाया गया.

Q53.  प्राचीन स्मारक संरक्षण एक्ट किस गवर्नर जनरल के कार्यकाल में पारित हुआ था?

(a) लॉर्ड कर्जन

(b) लॉर्ड चेम्सफोर्ड

(c) लॉर्ड डफरिन

(d) लॉर्ड हार्डिंग

Answer || A

प्राचीन स्मारक संरक्षण अधिनियम 1904 के द्वारा लॉर्ड कर्जन ने भारत में पहली बार ऐतिहासिक इमारतों की सुरक्षा एवं मरम्मत को ध्यान देते हुए 50000 पौंड की धनराशि का आवंटन किया था.

Q54. फूट डालो और राज करो की नीति अपनाई गई थी-

(a) लॉर्ड कर्जन

(b) लॉर्ड मिंटो

(c) लॉर्ड वेलेजली

(d) a और b दोनों

Answer || D

फूट डालो और राज करो की रणनीति लॉर्ड कर्जन एवं लॉर्ड मिंटो दोनों के द्वारा अपनाई गई थी. इस नीति के तहत लॉर्ड मिंटो ने पृथक निर्वाचन प्रणाली को प्रोत्साहित किया था. तथा लॉर्ड कर्जन के शासनकाल में ब्रिटिश सरकार ने स्पष्ट रूप से मुस्लिम समर्थक और हिंदू विरोधी नीति अपनाई इस नीति के ही प्रतीक के रूप में 1905 में बंगाल विभाजन किया गया.

Q55. “मुझे विश्वास है कि कांग्रेस अपने विनाश की तरफ जा रही है और मेरी यह बड़ी इच्छा भारत में रहते होगी कि इसके शांतिप्रिय निधन के लिए इसका सहायक बनू “यह किसने लिखा है-

(a) लॉर्ड कैनिंग

(b) लॉर्ड कर्जन

(c) लॉर्ड डफरिन

(d) लॉर्ड मिंटो

Answer || B

Q56. निम्न में से किस गवर्नर जनरल ने सबसे पहले ‘पृथक निर्वाचन मंडल’ की व्यवस्था, मुसलमानों को जीतने व उन्हें कांग्रेस के विरुद्ध करने के लिए इस्तेमाल की?

(a) लॉर्ड कर्जन

(b) लॉर्ड कैनिंग

(c) लॉर्ड मिंटो

(d) लॉर्ड वेलेजली

Answer || C

मार्ले मिंटो सुधार अधिनियम 1909 के द्वारा मुसलमानों के लिए पहली बार एक पृथक मताधिकार तथा पृथक निर्वाचन क्षेत्र की स्थापना की गई इसका उद्देश्य मुसलमानों को कांग्रेस के विरुद्ध करना था.

Q57. निम्नलिखित में से कौन भारत का एकमात्र यहूदी वायसराय था?

(a) लॉर्ड एलगिन

(b) लॉर्ड चेम्सफोर्ड

(c) लॉर्ड इरविन

(d) लॉर्ड रीडिंग

Answer || D

Q58. ब्रिटिश भारत की राजधानी का कोलकाता से दिल्ली स्थानांतरित किसके काल में क्रियान्वित हुआ?

(a) लॉर्ड कर्जन

(b) लॉर्ड मिंटो

(c) लॉर्ड हार्डिंग

(d) लॉर्ड चेम्सफोर्ड

Answer || C

वायसराय लॉर्ड हार्डिंग के समय भारत के राजधानी का कोलकाता से दिल्ली स्थानांतरित किया गया. लॉर्ड हार्डिंग ने 1911 में जॉर्ज पंचम एवं महारानी मेरी को भारत बुलाया गया तथा इसके लिए दिल्ली में भव्य दरबार का आयोजन किया गया. जिसे दिल्ली दरबार के नाम से जानते हैं.

Q59. इम्पीरियल कैडेट कॉर्प्स’ की स्थापना किसने की ?

(a) लार्ड कर्जन

(b) लार्ड मिंटो

(c) लार्ड लिटन

(d) लार्ड रिपन

Answer || A

लॉर्ड कर्जन ने 1901 में ‘इम्पीरियल कैडेट कॉर्प्स’ की स्थापना की. इसका उद्देश्य देशीय नरेशों के राजकुमारों एवं सामंतों के पुत्रों को सैनिक शिक्षा का प्रबंध करना था.

Q60. भारत में कर्जन के प्रशासन की तुलना औरंगजेब से किसने की थी?

(a) एनी बेसेंट

(b) दादा भाई नौरोजी

(c) बाल गंगाधर तिलक

(d) गोपाल कृष्ण गोखले

Answer || D

Q61. लॉर्ड हार्डिंग ने किस वर्ष बंगाल का विभाजन को रद्द किया था

(a) 1905 ई. में

(b) 1907 ई. में

(c) 1911 ई. में

(d) 1912 ई. में

Answer || C

20 जुलाई 1905 को बंगाल विभाजन की घोषण लार्ड कर्जन के काल में किया गया. तथा लार्ड हार्डिंग द्वितीय के शासन काल में, 1911 में इसे रद्द करने की घोषणा की गई.

लॉर्ड हार्डिंग के शासनकाल में भारत की राजधानी का कोलकाता से दिल्ली स्थानांतरित किया गया

1914 का प्रथम विश्व युद्ध प्रारंभ हुआ,

मदन मोहन मालवीय द्वारा बनारस हिंदू विश्वविद्यालय की स्थापना हुई
   

Share:

जीव विज्ञान भाग-3

 

सामान्य विज्ञान प्रश्न और उत्तर

जीव विज्ञान भाग-3

101. हिस्टोलाॅजी (Histology) शब्द का सर्वप्रथम प्रयोग किसने किया था? - मेयर

102. किस प्रकार के ऊतक शरीर की सुरक्षा कवच का कार्य करते हैं? - एपिथिलियमी ऊतक

103. संवेदना का चालन शरीर के एक भाग से दूसरे भाग में किसके द्वारा होता है? - तंत्रिका ऊतक

104. जन्म के बाद मानव के किस ऊतक में कोई कोशिका विभाजन नहीं होता है? - तंत्रिका

105. DNA का डबल हेलिक्स माॅडल (Double Helix Model) किसने दिया? - वाटसन व क्रिक

106. माता-पिता के गुण उनकी संतानों में किसके द्वारा स्थानान्तरित होते हैं? - गुणसूत्र द्वारा

107. नवजात शिशु के लिंग का निर्धारण किससे वंशागत हुए गुणसूत्र द्वारा किया जा सकता है? - पिता

108. एक सामान्य मानव शुक्राणु में आॅटोसोम की संख्या कितनी होती है? - 22 जोड़ी

109. एक वर्णान्ध पुरुष का विवाह दूसरे वर्णान्ध पुरुष के सामान्य पुत्री से हुआ हो तो सन्तानों में क्या होगा? - आधे पुत्र वर्णान्ध

110. DNA अंगुली छाप का प्रयोग किसकी पहचान के लिए किया जाता है? - चोर

111. मलेरिया परजीवी तथा अमीबा को किस श्रेणी में रखा जाता है? - प्रोटोजोआ

112. पेचिस या अमीबाॅयसिस के लिए हिस्टोलिटिका कहाँ पाया जाता है? - एन्टअमीबा

113. चिपटे ड्डमियों (Flat Worms) को किस संघ के अन्तर्गत रखा गा है? - प्लेटीहेल्मिन्थीज

114. फीता ड्डमि (Tap Worm) किस संघ का एक महत्वपूर्ण प्राणी है? - प्लेटीहेल्मिन्थीज

115. गोल ड्डमि या सूत्र ड्डमि को किस संघ के अन्तर्गत रखा गया है? - निमैथेल्मिन्थीज

116. फेरीटिमा पोस्थुमा (Pheretima posthuma) निम्न में से किसका वैज्ञानिक नाम है? - केंचुआ

117. किस समूह के जीवों का डूबने से हुई मृत्यु का पता लगाने में महत्व है? - डायटम

118. किस एक प्रकार के जीव में वह घटना पाई जाती है, जिसमें मादा मैथुनोपरान्त नर को मार देती है? - मकड़ी

119. तालाबों और कुओं में किस एक को छोड़ने से मच्छरों को नियन्त्रित करने में मदद मिलती है? - गैंबुसिया

120. भारतीय वन्य जीवन के सन्दर्भ में उड्डयन वल्गुल (Flying fox) क्या है? - चमगादड़

121. वृद्धवस्था में मनुष्य की हड्डियाँ क्यों कमजोर हो जाती है? - कैल्सियम की कमी से

122. मानव शरीर में पाचन का अधिकांश भाग किस अंग में सम्पन्न होता है? - छोटी आँत

123. मुख में मण्ड (स्टार्च) का शर्करा में पाचन किसके द्वारा होता है? - टायलिन

124. अधिकतम पोषक तत्व रक्त में कहाँ से अवशोषित किये जाते हैं? - छोटी आँत

125. पेट में भोजन को पचाने के लिए निम्नांकित में से किसकी खास आवश्यकता होती है? - एन्जाइम

126. मानव शरीर में भोजन का रक्त द्वारा अवशोषण कहाँ सर्वाधिक होता है? - छोटी आँत

127. पचे हुए भोजन में मौजूद विषैले पदार्थ का कौन-सा अंग चूषण करता है? - यड्डत

128. मनुष्य के शरीर में हृदय को एक बार छड़कने के लिए कितना समय लगता है? - 0.8 सेकण्ड

129. सामान्य जीवन काल में मनुष्य का हृदय लगभग कितनी बार धड़कता है? - 2 अरब

130. मानव शरीर में ‘रूधिर बैंक’(Blood bank) का कार्य कौन करता है? - तिल्ली/प्लीहा (spleen)

131. मानव रक्त प्लाज्मा में प्रायः पानी की प्रतिशत मात्रा में कितनी भिन्नता होती है? - 80-82%

132. मानव शरीर के भीतर खून निम्न में से किसकी उपस्थिति के कारण नहीं जमता है? - हिपेरिन

133. रूधिर के प्लाज्मा में किसके द्वारा एन्टीबाॅडी निर्मित होती है? - लिम्फोसाइट

134. लाल रक्त कणिकाएँ (RBC) किस नाम से जानी से जानी जाती है? - इरिथ्रोसाइट्स

135. मनुष्य की लाल रक्त कोशिकाओं का जीवनकाल कितना होता है? - 120 दिन

136. लाल रूधिर कणिकाओं का उत्पादन किसके द्वारा होता है? - अस्थि मज्जा

137. मनुष्य के रक्त में श्वेत रक्त रूधिराणओं की कौन-सी किस्म अधिक होती है? - न्यूट्रोफिल्स

138. मानव शरीर की किन कोशिकाओं में सबसे कम पुनर्योजन शक्ति होती है? - मस्तिष्क कोशिकाएँ

139. गर्भाशय में विकसित हो रहे भू्रण को किस संरचना द्वारा पोषण मिलता है? - प्लेसेन्टा द्वारा

140. गर्भाशय में शिशु के विकास की जानकारी हेतु किसका प्रयोग किया जाता है? - अल्ट्रासाउण्ड

141. भ्रूण के विकास के लिए किस अंग के द्वारा खाद्य की पूर्ति की जाती है? - बीजाण्डसन

142. गाय और भैंस के थनों में दूध उतारने के लिए किस हार्मोन की सूई लगायी जाती है? - आॅक्सीटोसीन

143. थाइराॅइड ग्रन्थि से थाइराॅक्सिन स्त्रावित करने के लिए उत्तजित करने वाला अन्तःस्त्रावी हार्मोन कौन-सा है? - TSH

144. मानव शरीर की कौन-सी ग्रन्थि एक साथ अन्तःस्त्रावी तथा बहिस्त्रावी दोनों की तरह कार्य करती है? - अग्न्याशय

145. किस अम्ल के मांसपेशियाँ में जमा होने के कारण मनुष्य को थकान महसूस होती है? - लैक्टिक अम्ल

146. मनुष्य की आँसू में कौन-सा एन्जाइम होता है, जिससे जीवाणु मर जाते हैं? - लाइसोजाइम

147. किस प्रक्रिया द्वारा श्वसन के दौरान गैसे रुधिर में प्रवेश करती हैं और फिर उसे छोड़ती है? - परासरण

148. आँख के रेटिना की परम्परागत कैमरा के किस भाग से तुलना की जा सकती है? - फिल्म

149. अधिक कठोर शारीरिक कार्य के पश्चात् मांसपेशियों में थकान अनुभव होने का कारण होता है? - ग्लूकोज का अवक्षय

150. मानव शरीर में रक्त का थक्का किस विटामिन से बनता है? - विटामिन K

151. हृदय की धड़कन को नियंत्रित करने के लिए कौन-सा खनिज आवश्यक है? - पोटैशियम

152. उपस्थि तथा हड्डियों के निर्माण और सम्पोषण में आवश्यक तत्व होता है - कैल्सियम

153. मानव शरीर में औसतमन आॅक्सीजन का तत्व कितना प्रतिशत होता है? - 50%

154. गुर्दा-पथरी का पता लगाने के लिए किस प्रतिबिम्बीय यंत्र को प्रयोग में लाया जाता है? - सी. टी. स्कैन

155. रक्त का थक्का बनाने में इनमें से कौन-सा अवयव मदद करता है? - विटामिन K

156. गाय के दूध का रंग किसकी मौजूदगी के कारण थोड़ा पीला होता है? - कैरोटिन

157. मानव शरीर में संक्रमण को रोकने में मदद करने वाला विटामिन है - विटामिन A

158. छिली हुई सब्जियों को धोने से कौन-सा विटामिन निकल जाता है? - विटामिन C

159. मनुष्य में एफ्लाटाॅक्सिन खाद्य विषाक्तन द्वारा सामान्यतः कौन-सा अंग प्रभावित होता है? - कृ

160. परजीनी फसल ;ज्तंदेहमदपब बतवचद्ध स्वर्ण चावल किस वांछनीय लक्षण के लिए तैयार की गई है? - विटामिन A

Share:

जीव विज्ञान भाग-2

 


51. सन 1959 में DNA रूप से क्छ। को संश्लेषित करने हेतु नोबेल पुरस्कार किसका मिला था? - काॅर्नबर्ग

52. किसके द्वारा आनुवंशिकता के विज्ञान को ‘आनुवंशिकी’ कहा गया? - वाटसन

53. ‘सेल’ (Cell) नाम किस जीव वैज्ञानिक ने सर्वप्रथम दिया था? - राॅबर्ट हुक

54. कौन-सी रचना जन्तु कोशिका को वनस्पति कोशिका से विभेदित करती है? - सेण्ट्रिओल

55. कोशिका में राइबोसोम की अनुपस्थिति में निम्न में से कौन-सा कार्य सम्पादित नहीं होगा? - प्रोटीन संश्लेषण

56. यदि माइटोकाॅण्ड्रिया काम करना बन्द कर दे तो कोशिका में कौन-सा कार्य नहीं हो पाएगा? - भोजन का आॅक्सीकरण

57. कोशिका का ऊर्जा गृह (Power house) किसको कहा जाता है? - माइटोकाॅण्ड्रिया

58. किसकी उपस्थिति के कारण किसी पादप कोशिका और पशु कोशिका में अंतर पाया जाता है? - कोशिका भित्ति

59. कौन-सा कोशिकांग प्रोटीन संश्लेषण में प्रमुख भूमिका निभाता है? - एण्डोप्लाज्मिक रेटिकुलम एवं राइबोसोम

60. ‘प्रोग्रैम्ड सेल डेथ’ का कोशिकीय एवं आणविक नियंत्रण क्या कहलाता है? - एजिंग

61. कौन-सा अंगक प्रायः जन्तु कोशिका में उपस्थित नहीं होता है? - लवक

62. जीवद्रव्य (Protoplasm) शब्द का प्रयोग सर्वप्रथम किसने किया था? - पुरकिंजे

63. ‘जीवद्रव्य जीवन का भौतिक आधार है’ यह किसका कथन है? - हक्सले

64. डी. एन. ए. के द्विहेलिक्स प्रारूप को पहली बार किसने प्रस्तावित किया था? - वाटसन तथा क्रिक ने

65. न्यूक्लियस(Nucleus) की खोज सर्वप्रथम किसने की थी? - ब्राउन

66. कोशिकीय व आण्विक जीव विज्ञान केन्द्र कहाँ स्थित है? - हैदराबाद

67. पारिस्थितिकी शब्द को सर्वप्रथम प्रतिपादित करने का श्रेय किसको जाता है? - रीटर को

68. मुख्यतः मेनग्रोव वाले ज्वारीय वन कहाँ पाये जाते हैं? - सुन्दरवन डेल्टा

69. यदि संसार के सभी पौधे मर जाएं, तो किसकी कमी के कारण सभी जन्तु मर जायेंगे? - आॅक्सीजन

70. खाद्य श्रृंखला से अभिप्राय है, इनमें से किसके द्वारा ऊर्जा अंतरण? - एक जीव से दूसरे के

71. पारिस्थितिक संतुलन बनाये रखने के लिए भारत में वन क्षेत्र कितने अनुपात में होना चाहिए? - 33.3%

72. कौन-सा कृषि कार्य पर्यावरणीय दृष्टि से उपयुक्त है? - कार्बनिक कृषि

73. भारत में पारिस्थितिक असंतुलन का कौन-सा एक प्रमुख कारण है? - वनोन्मूलन

74. वह वर्णक जो वनस्पति को पराबैंगनी किरणों के दुष्प्रभाव से बचाता है, कौन-सा है? - फाइकोसायनिन

75. पारिस्थितिक तंत्र में तत्वों के चक्रण को क्या कहते हैं? - जैव भूरासायनिक चक्र

76. भारत में धारणीय विकास के दृष्टिकोण से विद्युत उत्पाद का सबसे अच्छा स्रोत कौन-सा है? - जल-विद्युत

77. धारणीय विकास जिनके उपयोग के संदर्भ में अंतर-पीढ़ीगत संवेदनशीलता का विषय है? - प्राड्डतिक संसाधन

78. एक मनुष्य के जीवन को पूर्णरूप से धारणीय करने के लिए आवश्यक न्यूनतम भूमि को क्या कहते हैं? - पारिस्थितिकीय पदछाप

79. कौन-सी गैस पृथ्वी पर ‘हरित गृह प्रभाव’ में सर्वाधिक योगदान करती है? - कार्बन डाइआॅक्साइड

80. कौन-सी गैस हीमोग्लोबीन से संयोग कर रक्त में एक विषैला पदार्थ बनाती है? - CO

81. भोपाल दुर्घटना में किस गैस का रिसाव हुआ था? - मिथाइल आइसोसायनेट

82. किस वायु प्रदूषक के कारण मनुष्य में तंत्रिका तंत्र सम्बन्धी रोग पैदा होता है? - सीसा

83. ऊर्जा के किस रूप में प्रदूषण की समस्या नहीं होती है? - सौर

84. वायुमण्डल में जिस ओजोन छिद्र का पता लगाया गया है, वह कहाँ स्थित है? - अण्टार्कटिका के ऊपर

85. प्रदूषकों के रूप में फीनोलिक्स को गंदे पानी से किसका प्रयोग करके निकाला जा सकता है? - बहुलक अधिशोषक

86. सबसे खराब वायु प्रदूषण उत्पन्न करने वाला पदार्थ है - कार्बन डाइआॅक्साइड

87. भूमिगत जल के प्रवाह के साथ नीचे की ओर बहने वाले प्रदूषकों को क्या कहते हैं? - निक्षालक

88. अस्थ्यिों का अध्ययन विज्ञान की किस शाखा के अन्तर्गत किया जाता है? - आॅस्टियोलाॅजी

89. पैलीओन्टोलाॅजी के अन्तर्गत किसका अध्ययन किया जाता है? - जीवाश्म

90. विज्ञान की शाखा न्यूरोलाॅजी से कौन-सा अंग का अध्ययन किया जाता है? - स्नायु तंत्र

91. टिश्यू कल्चर का अध्ययन किसके लिए उपयोगी है? - आनुवंशिकी के लिए

92. रक्त में एण्ट्रीबाॅडी एवं एण्टीजन के अध्ययन को क्या कहते हैं? - सीरोलाॅजी

93. पारिस्थितिक विज्ञान ‘इकोलाॅजी’ का किससे सम्बन्ध है? - शरीर संरचना और वातावरण

94. हरगोविन्द खुराना को किस क्षेत्र में प्रतिष्ठित नोबेल पुरस्कार मिला? - चिकित्सा विज्ञान

95. वह वैज्ञानिक कौन हैं, जिसने पहली बार रूधिर परिसंचरण की व्याख्या की थी? - हार्वे

96. हृदय का पहला प्रतिस्थापन किसके द्वारा किया गया था? - डाॅ. क्रिश्चियन बर्नार्ड

97. DNA की संरचना को सबसे पहले किसने रेखांकित किया? - वाटसन व क्रिक

98. ‘विकास का  सिद्धान्त  किसके द्वारा प्रतिपादित किया गया था? - डार्विन

99. किसके द्वारा आनुवांशिकता के विज्ञान को ‘आनुवांशिकी’(Genetics) कहा गया? - वाटसन

100. किस वैज्ञानिक ने खोज की थी कि मलेरिया मच्छरों द्वारा होता है? - रोनाल्ड राॅस

Share:

जीव विज्ञान भाग-1



 1. ‘बाॅटनी (Botany) शब्द की उत्पत्ति किस भाषा के शब्द से हुई है? - ग्रीक

2. चिकित्सा शास्त्र के विधार्थियों को किसकी शपथ दिलायी जाती है? - हिप्पोक्रेटस

3. पर्यावरण का अध्ययन जीव-विज्ञान की किस शाखा के अन्तर्गत किया जाता है? - पारिस्थितिकी

4. नाइट्रोजन स्थिरीकरण में लेगहीमोग्लोबीन (Leghaemoglobin) का क्या कार्य है? - आॅक्सीजन का अवशोषण

5. मृदा में धान की पैदावार बढ़ाने वाला मुक्तजीवी जीवाणु कौन-सा है? - ऐनाबीना

6. जन्तुओं में होने वाली ‘फूट एण्ड माउथ’ रोग किसके कारण उत्पन्न होती है? - विषाणु

7. हाइड्रा की स्रावी कोशिकाओं में कौन-सा सहजीवी शैवाल मिलता है? - यूक्लोरेला

8. डबल रोटी के निर्माण में किस कवक का प्रयोग किया जाता है? - सैकरोमाइसेस

9. पेड़ों की छालों पर उगने वाले लाइकेन को क्या कहा जाता है? - कार्टिकोल्स

10. खाली चट्टानों पर उगने वाले लाइकेन को क्या कहा जाता है? - सेक्सीकोल्स

11. जापान में लोग किस लाइकेन को सब्जी के रूप में खाते हैं? - इन्डोकार्पन

12. वनस्पति जगत में किसको जलस्थलचर ;उभयचरद्ध कहते हैं? - ब्रायोफाइटा

13. किस वर्ग के पौधों में बीज बनते हैं, परन्तु बीज नग्न रूप में पौधे पर लगे रहते है? - जिन्मोस्पर्म

14. दमा एवं खांसी के रोगों में काम आने वाली औषधि इफेड्रिन(Ephedrine) किससे प्राप्त की जाती है? - इफेड्रा

15. किस एक की खेती पौध का प्रतिरोपण करके की जाती है? - प्याज

15. नाशपाती (Pear) का कौन-सा भाग खाया जाता है? - गूदेदार पुष्पासन

16. किस पौधे में बीज होता है लेकिन फल नहीं होता है? - साइकस

17. सामान्यतः अंकुरण के लिये किसकी आवश्यकता नहीं होती है? - प्रकाश

18. सजीवप्रजक (Viviparous) अंकुरण किसमें पाया जाता है? - राइजोफोरा में

19. किस चीज में अधिक खाने से ही केवल पृथ्वी की अधिक जनसंख्या का भरण पोषण हो सकता है? - वनस्पति उत्पाद

20. तैल बीज (Oil seeds) वाली फसल किससे सम्बन्धित होती है? - क्रूसीफेरी

21. एट्रोपा बेलाडोना के किस भाग से ‘बेलाडोना’ औषधि प्राप्त की जाती है? - पत्तियों से

22. एफेड्रा पौधे का कौन-सा भाग ‘एफेड्रिन’ औषधि उत्पन्न करता है? - तना

23. पुष्प की सुखाई गयी कलियों का प्रयोग मसाले के रूप में किया जाता है - लौंग में

24. फूलगोभी ;ब्ंनसप सिवूमतद्ध के पौधे का कौन-सा भाग खाया जाता है? - पुष्पक्रम

25. हल्दी (Cauli flower) चूर्ण टर्मेरिक पौधे के किस भाग से प्राप्त होता है? - शुष्क प्रकन्द से

26. सामान्य प्रयोग में आनेवाला मसाला लौंग कहां से प्राप्त होता है? - फूल की कली से

27. किस फसल में एजोला एनाबीना जैव उर्वरक का प्रयोग किया जाता है? - चावल

28. चिलगोजा निम्न में से किस एक प्रजाति के बीच से प्राप्त होता है? - पाइन

29. पौधों की वृद्धि के लिए कितने आवश्यक तत्वों की जरुरत होती है? - 16

30. धान का खैरा रोग या लघुपत रोग किस तत्व की कमी से होता है? - जस्ता

31. फूलगोभी का विटेल रोग (Whip tail) जंपसद्ध किस तत्व की कमी से होता है? - डव

32. ऊर्जा रूपन्तरणों में से किसके द्वारा प्रकाश संश्लेषा की क्रिया सम्पादित होती है? - प्रकाश से रासायनिक ऊर्जा

33. प्रकाश संश्लेषण में हरे पौधों द्वारा कौन-सी गैस छोड़ी जाती है? - आॅक्सीजन

34. किस पादप हार्मोन के छिड़काव से अनिषेक फल प्राप्त किये जा सकते हैं? - आॅक्सिन

35. प्रकाशानुवर्ती संचलन किसके द्वारा नियंत्रित किया जाता है? - आॅक्सिन

36. पादप वृद्धि अनुमापन के साथ किस भारतीय वैज्ञानिक का नाम जुड़ा है? - जे. सी. बोस

37. किस पेड़ को अपनी वृद्धि के लिए सर्वाधिक मात्रा में जल की आवश्यकता होती है? - यूक्लिप्टस

38. पेड़ों की पत्तियों में पाया जाने वाला हरा पदार्थ क्या कहलाता है? - क्लोरोफिल

39. पादप रोगों का सबसे उत्तरदायी कारक कौन है? - फफूंदी

40. हरित बाली रोग किस फलस से सम्बन्धित है? - बाजरा

41. टिक्का रोग किस फसल से सम्बन्धित है? - मूंगफली

42. धान का प्रसिद्ध रोग ‘खैरा रोग’ किसके कारण होता है? - जस्ता की कमी के कारण

43. चाय में लाल रस्ट रोग किसके कारण होता है? - हरे शैवाल

44. फसलों पर आक्रमण करने की कीट की प्रायः कौन-सी अवस्था अधिक हानि पहुँचाती है? - केटरपिलर

45. कौन-सा जीवित ऊतक उच्चवर्गीय पौधों में जैव पोषक वाहक का कार्य करता है? - फ्लोएम

46. पादपों में जल तथा खनिज लवणों का संचालन किसके द्वारा होता है? - जाइलम

47. एक वृक्ष की आयु का पता किसके द्वारा लगाया जा सकता है? - वार्षिक वलयों की गिनती करके

48. संवहनी पौधों में पानी ऊपर किससे जाता है? - जाइलम टिशू

49. जीन ;ळमदमद्ध शब्द का प्रतिपादन किसने किया है? - जोहान्सन

50. बारबैरा मैक्लिन्टाॅक किस पौधे पर कार्य के लिए प्रसिद्ध हैं? - मक्का

Share:

ABOUT AUTHOR

Facebook

Contact Form

Name

Email *

Message *

Spelling Rules and Tricks for SSC CGL Spelling Test

Spelling Rules for SSC CGL and other exams Some spelling rules are worth learning while others are too complicated or have too many ex...

Labels