Q1. भारत के प्रथम गवर्नर जनरल कौन थे ?
(a) लार्ड डलहौजी
(b) वॉरेन हेस्टिंग्स
(c) लार्ड विलियम बैंटिक
(d) लार्ड माउंटबेटन
Answer || C
1833 के चार्टर एक्ट द्वारा बंगाल का गवर्नर जनरल भारत का गवर्नर जनरल बना. इस प्रकार विलियम बैंटिक भारत का प्रथम गवर्नर जनरल बना
बंगाल के प्रथम गवर्नर – रॉबर्ट क्लाइव
बंगाल का प्रथम गवर्नर जनरल – वॉरेन हेस्टिंग्स
भारत का प्रथम वायसराय – लार्ड कैनिंग (और भारत अंतिम गवर्नर जनरल)
स्वतंत्र भारत का प्रथम गवर्नर जनरल – लार्ड माउंटबेटन
स्वतंत्र भारत के अंतिम तथा पहले भारतीय गवर्नर जनरल – सी राजगोपालाचारी
Q2. भारत में ब्रिटिश साम्राज्य का संस्थापक कौन था ?
(a) सी. स्लीमैन
(b) लार्ड मिंटों
(c) लार्ड क्लाइव
(d) लार्ड कैनिंग
Answer || C
भारत में ब्रिटिश साम्राज्य का संस्थापक लार्ड क्लाइव को माना जाता है. 23 जून, 1757 को हुई प्लासी की लड़ाई में विजेता अंग्रेजी सेना का नेतृत्वकर्त्ता लार्ड क्लाइव था. इसी युद्ध के बाद बंगाल में ब्रिटिश साम्राज्य की नींव पड़ी
Q3. कलकत्ता में एशियाटिक सोसायटी की स्थापना के समय बंगाल का गवर्नर जनरल कौन था ?
(a) लार्ड कार्नवालिस
(b) वॉरेन हेस्टिंग्स
(c) लार्ड वेलेजली
(d) लार्ड कैनिंग
Answer |B| 1784 को एशियाटिक सोसायटी की स्थापना के समय बंगाल के गवर्नर जनरल लार्ड वॉरेन हेस्टिंग्स थे
Q4. ‘सुरक्षा प्रकोष्ठ’ की निति सम्बंधित है –
(a) लार्ड कार्नवालिस से
(b) लार्ड हेस्टिंग्स से
(c) लार्ड डलहौजी से
(d) वॉरेन हेस्टिंग्स से
Answer || D
Q5. वारेन हेस्टिंग्स पर निम्न में से किसने महाभियोग का मुकदमा दायर किया था?
(a) एडमंड वर्क
(b) जॉन नील
(c) कैप्टन हैरिश
(d) जॉन शोर
Answer || A
पिट्स इंडिया एक्ट (1784) के विरोध में इस्तीफा देकर जबरन हेस्टिंग्स 1785 में इंग्लैंड पहुंचा तो एडमंड वर्क द्वारा उसके ऊपर महाभियोग का मुकदमा दायर किया परंतु 1775 में वारेन हेस्टिंग्स को सभी आरोपों से मुक्त कर दिया गया
Q6. बंगाल में द्विशासन प्रणाली किसके द्वारा लागू की गयी ?
(a) वारेन हेस्टिंग्स
(b) विलियम बैंटिक
(c) रॉबर्ट क्लाइव
(d) लार्ड कर्जन
Answer || C
बंगाल में द्वैध शासन प्रणाली का जनक रॉबर्ट क्लाइव को माना जाता है, तथा वारेन हेस्टिंग्स ने बंगाल में द्वैध शासन प्रणाली को समाप्त किया.
Q7. निम्न में से किसने बंगाल में द्वैध-शासन प्रणाली को समाप्त किया ?
(a) वारेन हेस्टिंग्स
(b) लार्ड कार्नवालिस
(c) विलियम बेंटिक
(d) रोबर्ट क्लाइव
Answer || A
Q8. ब्रिटिश भारत की राजधानी का कलकत्ता से दिल्ली स्थानान्तरण किसके काल में क्रियान्वित हुआ ?
(a) लार्ड मिंटों
(b) लार्ड हार्डिंग
(c) लार्ड चेम्सफोर्ड
(d) लार्ड रीडिंग
Answer || B
Q9. भारत में न्यायिक संगठन की स्थापना किसने की?
(a) लॉर्ड डफरिन
(b) लॉर्ड कैनिंग
(c) लॉर्ड विलियम बेंटिक
(d) लॉर्ड कॉर्नवालिस
Answer || D
दीवानी और फौजदारी न्यायालय के श्रेणीबद्ध संगठन के जरिए न्याय प्रदान करने की एक नई व्यवस्था की नींव अंग्रेजों ने रखी. इस व्यवस्था को वारेन हेस्टिंग्स ने आरंभ किया, मगर कॉर्नवालिस ने इसे और सुदृढ़ बनाया 1763 ई. की ‘कार्नवालिस संहिता’ शक्तियों के पृथक्करण के सिद्धांत पर आधारित थी. जिसके तहत कर और न्याय प्रशासन को पृथक कर दिया गया
Q10. निम्नलिखित में से किस गवर्नर जनरल ने भारत की प्रसंविदाबद्ध सिविल सेवा (कोवेनैन्टेड सिविल सर्विस ऑफ इंडिया) का सृजन किया, जो कालांतर में भारतीय सिविल सेवा के नाम से जानी गई?
(a) लॉर्ड कैनिंग
(b) लॉर्ड विलियम बेंटिक
(c) लॉर्ड कॉर्नवालिस
(d) लॉर्ड डलहौजी
Answer || C
Q11. लॉर्ड कॉर्नवालिस का कब्र कहां स्थित है-
(a) गाजीपुर
(b) वाराणसी
(c) बलिया
(d) गोरखपुर
Answer || A
लॉर्ड कॉर्नवालिस की मृत्यु 5 अक्टूबर 1805 ई. में गाजीपुर उत्तर प्रदेश में हुई. यहीं पर इनकी कब स्थित है. यह एक मात्र गवर्नर जनरल है, जिसकी समाधी भारत में है.
Q12. लॉर्ड वेलेजली द्वारा लागू की गई सहायक संधि व्यवस्था के बारे में निम्नलिखित में से कौन सा कथन लागू नहीं होता?
(a) दूसरों के खर्च पर एक बड़ी सेना बनाए रखना
(b) भारत को नेपोलियन के खतरे से सुरक्षित रखना
(c) कंपनी के लिए एक नियत आय का प्रबंध करना
(d) भारतीय रियासतों के ऊपर ब्रिटिश सर्वोच्चता स्थापित करना
Answer || C
लॉर्ड वेलेजली ने भारतीय राज्यों को अंग्रेजी राजनीतिक परिधि में लाने के लिए सहायक संधि प्रणाली प्रयोग किया, नेपोलियन, मिश्र तथा सीरिया को विजित कर चुका था और गंभीरतापूर्वक भारत पर आक्रमण करने की सोच रहे थे. ऐसी स्थिति में लॉर्ड वेलेजली ने भारत में सहायता संधि प्रणाली प्रयोग किया. जिसे अंग्रेजी सत्ता की श्रेष्ठता स्थापित हो गई और नेपोलियन का भय भी टल गया. सहायक संधि के शर्त के अनुसार सहायक संधि स्वीकार करने वाली रियासत कंपनी की एक सेना को रखेगी. जिसका सारा खर्च राज्य को देना होगा. इस सेना को चलाने का अधिकार केवल कंपनी का होगा. सहायक संधि को स्वीकार करने वाले राज्य किसी भी यूरोपीय या अंग्रेजों के दुश्मन की सहायता नहीं करेगा.
Q13. लॉर्ड वेलेजली की सहायक संधि को स्वीकार करने वाला पहला मराठा सरदार कौन था?
(a) शिवाजी
(b) पेशवा बाजीराव द्वितीय
(c) दौलतराव सिंधिया
(d) बाजीराव प्रथम
Answer || B
Q14. 1802 के ‘बसीन की संधि’ पर हस्ताक्षर किसके मध्य हुए थे?
(a) अंग्रेजी तथा बाजीराव प्रथम
(b) फ्रांसीसी तथा बाजीराव प्रथम
(c) अंग्रेजी तथा बाजीराव द्वितीय
(d) डच तथा बाजीराव द्वितीय
Answer || C
Q15. सहायक संधि को स्वीकार करने वाला पहला शासक था-
(a) अवध का नवाब
(b) हैदराबाद का निजाम
(c) पेशवा बाजीराव द्वितीय
(d) ट्रावनकोर का राजा
Answer || A
Q16. सहायक संधि को किसके काल में क्रियान्वित किया गया था?
(a) सर जॉन शोर
(b) लॉर्ड वेलेजली
(c) लॉर्ड कॉर्नवालिस
(d) लॉर्ड कैनिंग
Answer || B
सहायक संधि की नीति 1798 में प्रारंभ हुई थी, सबसे पहले 1798 में यह संधि हैदराबाद के निजाम से हुई.
Q17. निम्न में से कौन सहायक संधि को स्वीकार नहीं किया था-
(a) हैदराबाद के निजाम ने
(b) इंदौर के होल्कर राज्य ने
(c) मैसूर के शासक ने
(d) जोधपुर के राजपूत राज्य में
Answer || B
लॉर्ड वेलेजली ने भारतीय राज्यों को अंग्रेजी सत्ता का विस्तार के लिए सहायक संधि प्रणाली का प्रयोग किया. इंदौर के होल्कर ने सहायक संधि स्वीकार नहीं की थी, सहायक संधि को स्वीकार करने वाले राज्य- हैदराबाद, मैसूर, तंजौर, अवध,पेशवा, सिंधिया,जोधपुर,जयपुर, बूंदी भरतपुर आदि थे.
Q18. भारत छोड़ो आन्दोलन किस वायसराय के शासनकाल में प्रारंभ की गयी थी ?
(a) लार्ड हार्डिंग
(b) लार्ड कर्जन
(c) लार्ड वेवेल
(d) लार्ड लिनलिथगो
Answer || D
Q19. निम्नलिखित पर विचार कीजिए जिन्होंने लार्ड वेलेजली के साथ सहायक संधि की थी और उनके द्वारा किए गए संधियों का सही कालानुक्रम नीचे दिए हुए कूट से पता कीजिए-
1 हैदराबाद 2 मैसूर 3 अवध 4 सिंधिया
कूट:
(a) 1, 2, 3, 4
(b) 2, 4, 1, 3
(c) 1, 2, 4, 3
(d) 1, 4, 2, 3
Answer || A
सहायक संधि का व्यापक प्रयोग वेलेजली द्वारा या गया. विशिष्ट रूप से प्रभावित सहायक संधि स्वीकार करने वाले राज्य थे- हैदराबाद (1798-1800), मैसूर (1799), तंजौर (1799 अक्टूबर), अवध (नवंबर 1801), पेशवा (1802), सिंधिया (1804)
Q20. आंग्ल-नेपाल युद्ध किसके शासनकाल में हुआ था-
(a) लॉर्ड विलियम बेंटिक
(b) लॉर्ड हेस्टिंग्स
(c) लॉर्ड कॉर्नवालिस
(d) वारेन हेस्टिंग्स
Answer || B
यह युद्ध सुगौली की संधि से समाप्त हुआ था,
Q21. सुगौली की संधि कब हुई थी?
(a) 1715 ई.
(b) 1915 ई.
(c) 1815 ई.
(d) 1615 ई.
Answer || C
लॉर्ड हेस्टिंग्स ने सर्वप्रथम नेपाल राज्य के निवासी गोरखाओं से युद्ध किया. सीमावर्ती क्षेत्र होने के नाते इस प्रदेश का महत्व अधिक था. 1816 ई. में अंग्रेज तथा गोरखाओं के बीच सुगौली की संधि हुई.
Q22. निम्नलिखित में से कौन सा युग्म सही सुमेलित नहीं है?
(a) हेक्टर मुनरो – बक्सर का युद्ध
(b) लॉर्ड हेस्टिंग्स – आंग्ल- नेपाल युद्ध
(c) लॉर्ड वेलेजली – चतुर्थ आंग्ल-मैसूर युद्ध
(d) लॉर्ड कॉर्नवालिस – तृतीय आंग्ल मराठा युद्ध
Answer || D
तृतीय आंग्ल मराठा युद्ध 1817-18 लॉर्ड हेस्टिंग्स के समय में हुआ था.
Q23. सर थॉमस मुनरो किन वर्षों में मद्रास में गवर्नर थे?
(a) 1873-76 ई.
(b) 1856-60 ई.
(c) 1835-40 ई.
(d) 1820-27 ई.
Answer || D
सर टॉमस मुनरो 1820-27 ई. तक मद्रास के गवर्नर रहे. दक्षिण भारत में भू राजस्व वसूली हेतु लागू की गई व्यवस्था रैयतवाड़ी व्यवस्था थी. इस व्यवस्था का जन्मदाता थॉमस मुनरो और कैप्टन रीड थे. जिन्होंने सर्वप्रथम इसे तमिलनाडु के बारामहल जिले में लागू किया था
Q24. ठगों के दमन में निम्नलिखित में से कौन संबंधित है?
(a) कैप्टन स्लीमैन
(b) अलेक्जेंडर बर्न्स
(c) डुप्ले
(d) जनरल हेनरी
Answer || A
लॉर्ड विलियम बेंटिक ने कैप्टन स्लीमैन को ठगों के विरुद्ध कार्यवाही करने के लिए नियुक्त किया था . उसने लगभग 1500 को बंदी बना लिया. अनेक ठगों को फांसी अथवा आजीवन कारावास दिया गया. 1837 के अंततः इस तरह के ठगों का दमन कर दिया गया.
Q25. 1829 ई. में सती प्रथा पर पाबंदी किसने लगाई थी?
(a) लॉर्ड कर्जन
(b) लॉर्ड कैनिंग
(c) विलियम बेंटिक
(d) लॉर्ड कॉर्नवालिस
Answer || C
लॉर्ड विलियम बेंटिक के समय में 1829 में सती प्रथा को प्रतिबंधित कर दिया गया. प्रारंभ में इसे बंगाल में लागू किया गया. इस अधिनियम को पारित करने में राजा राममोहन राय की भूमिका महत्वपूर्ण थी
Q26. इनमें से किस वर्ष बंगाल के दासों के निर्यात को रोक दिया गया?
(a) 1798 ई.
(b) 1789 ई.
(c) 1865 ई.
(d) 1861 ई.
Answer || Bईसवी की घोषणा द्वारा बंगाल से दासों का निर्यात बंद कर दिया गया.
Q27. लॉर्ड डलहौजी द्वारा अवध का अंग्रेजी राज्यों में विलय निम्न में से किस रीति से हुआ था ?
(a) सहायक संधि द्वारा
(b) अपहरण की नीति द्वारा
(c) कुप्रशासन के कारण
(d) युद्ध द्वारा
Answer || C
लॉर्ड डलहौजी ने अवध के नवाब वाजिद अली शाह पर कुशासन का आरोप लगाकर फरवरी 1856 को अवध को अंग्रेजी राज्यों में विलय कर लिया गया. अवध के अतिरिक्त डलहौजी के व्यापगत सिद्धांत के अंतर्गत- सतारा, जैतपुर, संबलपुर, उदयपुर, झांसी, करौली आदि राज्यों का विलय किया.
Q28. निम्नलिखित में से कौन अवध का ब्रिटिश रेजिडेंट था, जब अवध का ब्रिटिश साम्राज्य में विलय हुआ?
(a) जेम्स आउट्रम
(b) डब्ल्यू एच स्लिमैन
(c) वी.आर. हेवर
(d) विलियम जॉन्स
Answer || A
ई. में स्लीमैन के स्थान पर जेम्स आउट्रम को अवध का ब्रिटिश रेजीडेंट बनाया गया था.
Q29. किस कंपनी ने सर्वप्रथम भारत में रेल यात्रा प्रारंभ की?
(a) अवध तिरहुत रेलवे
(b) ईस्टर्न रेलवे
(c) मद्रास रेलवे
(d) ग्रेट इंडियन पेनिनसुला रेलवे
Answer || D
1853 ई. में लॉर्ड डलहौजी के कार्यकाल में प्रथम रेल मुंबई की बोरीबंदर रेलवे स्टेशन से थाने के मध्य भारत में सर्वप्रथम रेल यात्रा का प्रारंभ ग्रेट इंडियन पेनिनसुला रेलवे द्वारा किया गया था.
Q30. बघात रियासत का ब्रिटिश में विलय कब हुआ?
(a) 1848 ई.
(b) 1852 ई.
(c) 1850 ई.
(d) 1853 ई.
Answer || C
Q31. डलहौजी के विलय का सिद्धांत के तहत निम्नलिखित राज्यों के विलय पर विचार कीजिए और उन्हें कालक्रमानुसार व्यवस्थित कीजिए-
1 सातारा 2 झांसी 3 बघाट 4 उदयपुर
नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर का चयन कीजिए-
कूट:
(a) 1, 2, 3, 4
(b) 2, 4, 1, 3
(c) 3, 2, 1, 4
(d) 1, 3, 4, 2
Answer || D
लॉर्ड डलहौजी ने अपनी हड़प नीति के आधार पर गोद लेने की प्रथा को अमान्य कर निम्नलिखित राज्यों को ब्रिटिश साम्राज्य में विलीन कर लिया. सातारा डलहौजी की हड़प नीति का पहला शिकार हुआ था.
Q32. लॉर्ड डलहौजी की विलय नीति का प्रथम शिकार निम्नलिखित में से कौन हुआ था?
(a) सतारा
(b) झांसी
(c) संबलपुर
(d) करौली
Answer || A
Q33. सिक्किम का भारत में विलय किसने किया था?
(a) लॉर्ड ऑकलैंड
(b) लॉर्ड कैनिंग
(c) लॉर्ड डलहौजी
(d) लॉर्ड विलियम बेंटिक
Answer || C
Q34. अंग्रेजों द्वारा सिंध विजय संपन्न हुआ-
(a) लार्ड एलेनबरो के समय
(b) लार्ड डलहौजी के समय
(c) लार्ड कैनिंग के समय
(d) लार्ड ऑकलैंड के समय
Answer || A
गवर्नर जनरल लार्ड एलेनबरो के काल के दौरान अगस्त 1843 में सिंधको पूर्ण रूप से ब्रिटिश साम्राज्य में मिला लिया गया.यह प्रथम आंग्ल-अफगान युद्ध का एक प्रमुख कारण था.
Q35. पब्लिक वर्क्स डिपार्टमेंट को 1845-1855 के दौरान स्वरूप देने वाले थे?
(a) डलहौजी
(b) कैनिंग
(c) ऑकलैंड
(d) कॉर्नवालिस
Answer || A
डलहौजी से पूर्व सार्वजनिक निर्माण का कार्य एक सैनिक बोर्ड पर था. इसके कार्यकाल में पहली बार एक अलग सार्वजनिक निर्माण विभाग बनाया गया और सार्वजनिक उपयोग के कार्य के लिए बहुत-सा धन व्यय किया जाने लगा.
Q36. विधवा पुनर्विवाह अधिनियम किसके शासनकाल में क्रियान्वित किया गया?
(a) लॉर्ड लॉरेंस
(b) लॉर्ड कैनिंग
(c) लॉर्ड कॉर्नवालिस
(d) लॉर्ड विलियम बेंटिक
Answer || B
ईश्वर चंद्र विद्यासागर के प्रयासों से लॉर्ड कैनिंग के समय 1856 को विधवा पुनर्विवाह अधिनियम अधिनियमित हुआ.
Q37. 1 नवंबर 1858 को महारानी विक्टोरिया का घोषणा पत्र इलाहाबाद में पढ़कर किसने सुनाया था?
(a) लॉर्ड कैनिंग
(b) लॉर्ड डफरिन
(c) लॉर्ड क्लाइव
(d) लॉर्ड रिपन
Answer || A
1857 की क्रांति का सबसे महत्वपूर्ण परिणाम था,- महारानी की उद्घोषणा. यह उद्घोषणा 1नवंबर 1858 को इलाहाबाद में हुए दरबार में भारत के प्रथम वायसराय लॉर्ड कैनिंग द्वारा उद्घोषित की गई.
Q38. निम्नलिखित में से कौन भारत के अंतिम गवर्नर जनरल और प्रथम वायसराय थे?
(a) वारेन हेस्टिंग्स
(b) लॉर्ड माउंटबेटन
(c) लॉर्ड कैनिंग
(d) लॉर्ड क्लाइव
Answer || C
Q39. अपने पुत्र के स्थान पर दूसरे उत्तराधिकारी को गोद लेने के अधिकार को पुनः स्थापित किया था-
(a) लार्ड कैनिंग ने
(b) 1919 के भारत शासन अधिनियम
(c) 1909 के चार्टर एक्ट
(d) 1858 के साम्राज्ञी की घोषणा ने
Answer || D
Q40. महारानी विक्टोरिया को भारत की साम्राज्ञी नियुक्त किया गया-
(a) 1830 ई.
(b) 1855 ई.
(c) 1877 ई.
(d) 1853 ई.
Answer || C
राजसी उपाधि अधिनियम ब्रिटिश संसद द्वारा 1876 में पारित किया गया. इस अधिनियम के तहत महारानी विक्टोरिया को 1 जनवरी 1877 को दिल्ली दरबार में भारत की साम्राज्ञी घोषित किया गया.
Q41. निम्नलिखित में से किस गवर्नर जनरल ने भारत में दास प्रथा को समाप्त किया था?
(a) सर जॉन शोर
(b) लॉर्ड कैनिंग
(c) लॉर्ड कॉर्नवालिस
(d) लॉर्ड एलेनबरो
Answer || D
1843 ई. के एक्ट V के द्वारा भारत के तत्कालीन गवर्नर जनरल लॉर्ड एलेनबरो ने दास प्रथा का उन्मूलन किया था.
Q42. निम्नलिखित युग्म में से कौन सही सुमेलित है-
(a) लॉर्ड कॉर्नवालिस- स्थाई बंदोबस्त
(b) लॉर्ड वेलेजली- चतुराई पूर्ण निष्क्रियता
(c) लॉर्ड डलहौजी- सहायक संधि
(d) लॉर्ड कैनिंग भारतीय राष्ट्र कांग्रेस की स्थापना
Answer || A
लॉर्ड कॉर्नवालिस ने 1793 ई. में स्थाई बंदोबस्त प्रणाली लागू की,
चतुराईपूर्ण निष्क्रियता की नीति- जॉन लॉरेंस,
सहायक संधि- लॉर्ड वेलेजली
भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की स्थापना ए.ओ.ह्यूम ने लॉर्ड डफरिन के काल में की थी.
Q43. पेशवाई (Peshwaship) को कब समाप्त किया गया था?
(a) 1858 ई.
(b) 1818 ई.
(c) 18 56 ई.
(d) 1854 ई.
Answer || B
तृतीय आंग्ल मराठा युद्ध में मराठों के पराजय के पश्चात लॉर्ड हेस्टिंग्स ने पेशवा की गद्दी 1818 ई. में समाप्त कर दी थी.
Q44. निम्नलिखित में से कौन ‘चतुराईपूर्ण निष्क्रियता’ की नीति के साथ जुड़ा है?
(a) लॉर्ड बेंटिक
(b) लॉर्ड कैनिंग
(c) जॉन लॉरेंस
(d) लॉर्ड मेयो
Answer || C
चतुराईपूर्ण निष्क्रियता की नीति से जॉन लॉरेन्स वायसराय जुड़ा था। सर जॉन लारेन्स 1863 में भारत का वायसराय बनकर भारत आया। इसके समय भूटान का महत्वपूर्ण युद्ध हुआ।
Q45. भारत में अंग्रेजों के समय प्रथम जनगणना हुई-
(a) लॉर्ड लिटन के कार्यकाल में
(b) लॉर्ड मेयो के कार्यकाल में
(c) लॉर्ड डफरिन के कार्यकाल में
(d) लॉर्ड रिपन के कार्यकाल में
Answer || B
भारत में अंग्रेजों के समय में प्रथम जनगणना लॉर्ड मेयो के काल में 1872 ई. में हुई. किंतु लॉर्ड रिपन के कार्यकाल में नियमित जनगणना 1881 ई. से प्रारंभ हुई.
Q46. किस वायसराय की हत्या अंडमान निकोबार द्वीप समूह में (जब वे भ्रमण कर रहे थे) एक दंडित अपराधी द्वारा कर दी गई?
(a) लॉर्ड मेयो
(b) लॉर्ड रिपन
(c) लॉर्ड मिंटो
(d) लॉर्ड कर्जन
Answer || A
लॉर्ड मेयो की हत्या अंडमान निकोबार द्वीप समूह के भ्रमण के दौरान एक कैदी द्वारा कर दी गई थी. मेयो प्रथम गवर्नर जनरल था, जिसकी हत्या उसके कार्यकाल में कर दी गई.
Q47. अफगानिस्तान के प्रति आक्रमक नीति किस वायसराय ने अपनाई थी ?
(a) लॉर्ड लिटन
(b) लॉर्ड रिपन
(c) लॉर्ड कैनिंग
(d) लॉर्ड एलगिन
Answer || A
Q48. कौन भारत का वायसराय सबसे दीर्घकाल तक रहा-
(a) लॉर्ड कर्जन
(b) लॉर्ड डफरिन
(c) लॉर्ड मेयो
(d) लॉर्ड हार्डिंग
Answer || A
ब्रिटिश वायसराय में भारत में सर्वाधिक दीर्घ कार्यकाल-
लॉर्ड कर्जन 1899-1905 = 7 वर्ष
लॉर्ड डफरिन 1884-1888 = 4 वर्ष
लॉर्ड हार्डिंग द्वितीय 1910-1916= 6 वर्ष
लॉर्ड मेयो 1869-1872= 3 वर्ष
Q49. भारत में स्थानीय स्वायत्त शासन को किसने प्रस्तावित किया था?
(a) लॉर्ड मेयो
(b) लॉर्ड कैनिंग
(c) लॉर्ड रिपन
(d) लॉर्ड डफरिन
Answer || C
Q50. इल्बर्ट बिल विवाद किससे संबंधित था?
(a) आयातक सूती कपड़ों पर लगाए गए शुल्क को हटाया जाना
(b) यूरोप के लोगों के मामलों की सुनवाई करने के लिए भारतीय न्यायाधीशों पर लगाई गई अयोग्यताओं को हटाया जाना
(c) भारतीयों द्वारा हथियार लेकर चलने पर कुछ प्रतिबंधों का लागू किया जाना
(d) भारतीय भाषाओं में प्रकाशित होने वाले समाचार पत्रों और पत्रिकाओं पर प्रतिबंध लागू किया जाना
Answer || B
लॉर्ड रिपन के कार्यकाल में इल्बर्ट बिल लाया गया था इस बिल के द्वारा भारतीय न्यायाधीशों को उन मामलों की सुनवाई करने का भी अधिकार प्रदान किया गया था, जिसमें यूरोपीय नागरिक भी शामिल होते थे. गौरतलब है कि इससे पहले यूरोपीय व्यक्तियों से संबंधित मामलों की सुनवाई केवल यूरोपियन न्यायधीश ही करते थे. यही कारण था कि संपूर्ण यूरोपीय समुदाय ने इस बिल के विरोध में आंदोलन शुरू कर दिया. यूरोपीय लोगों ने इस आधार पर इस बिल का विरोध किया कि न्यायालय का कोई भी भारतीय सदस्य यूरोपीय अपराधियों के मामलों की सुनवाई करने के लिए उपयुक्त नहीं है, इसे ही इल्बर्ट बिल विवाद कहा जाता है.
Q51. निम्नलिखित में से किसे भारत में स्थानीय स्वायत्त शासन का जनक माना जाता है?
(a) लॉर्ड कर्जन
(b) लॉर्ड डलहौजी
(c) लॉर्ड कैनिंग
(d) लॉर्ड रिपन
Answer || D
लॉर्ड रिपन के कार्यकाल में प्रस्तुत स्थानीय स्वशासन प्रस्ताव 1882 ई. से भारत में आधुनिक स्थानीय स्वशासन का प्रारंभ माना जाता है. लॉर्ड रिपन को स्थानीय स्वशासन का पिता कहा जाता है.
Q52. भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण की स्थापना किसके काल में हुई थी?
(a) लॉर्ड कॉर्नवालिस
(b) लॉर्ड कर्जन
(c) लॉर्ड डफरिन
(d) लॉर्ड डलहौजी
Answer || B
भारत में पुरातत्व सर्वेक्षण संबंधित प्रयास 1884 ई. में कोलकाता में विलियम जॉन्स द्वारा एशियाटिक सोसाइटी की स्थापना के साथ प्रारंभ हुए थे. 1861 ई. में लॉर्ड कैनिंग द्वारा अलेक्जेंडर कनिंघम को प्रथम पुरातात्विक सर्वेक्षण नियुक्त किया गया था. 1871 में पुरातात्विक सर्वेक्षण के लिए सरकार में अलग विभाग बनाया गया.
Q53. प्राचीन स्मारक संरक्षण एक्ट किस गवर्नर जनरल के कार्यकाल में पारित हुआ था?
(a) लॉर्ड कर्जन
(b) लॉर्ड चेम्सफोर्ड
(c) लॉर्ड डफरिन
(d) लॉर्ड हार्डिंग
Answer || A
प्राचीन स्मारक संरक्षण अधिनियम 1904 के द्वारा लॉर्ड कर्जन ने भारत में पहली बार ऐतिहासिक इमारतों की सुरक्षा एवं मरम्मत को ध्यान देते हुए 50000 पौंड की धनराशि का आवंटन किया था.
Q54. फूट डालो और राज करो की नीति अपनाई गई थी-
(a) लॉर्ड कर्जन
(b) लॉर्ड मिंटो
(c) लॉर्ड वेलेजली
(d) a और b दोनों
Answer || D
फूट डालो और राज करो की रणनीति लॉर्ड कर्जन एवं लॉर्ड मिंटो दोनों के द्वारा अपनाई गई थी. इस नीति के तहत लॉर्ड मिंटो ने पृथक निर्वाचन प्रणाली को प्रोत्साहित किया था. तथा लॉर्ड कर्जन के शासनकाल में ब्रिटिश सरकार ने स्पष्ट रूप से मुस्लिम समर्थक और हिंदू विरोधी नीति अपनाई इस नीति के ही प्रतीक के रूप में 1905 में बंगाल विभाजन किया गया.
Q55. “मुझे विश्वास है कि कांग्रेस अपने विनाश की तरफ जा रही है और मेरी यह बड़ी इच्छा भारत में रहते होगी कि इसके शांतिप्रिय निधन के लिए इसका सहायक बनू “यह किसने लिखा है-
(a) लॉर्ड कैनिंग
(b) लॉर्ड कर्जन
(c) लॉर्ड डफरिन
(d) लॉर्ड मिंटो
Answer || B
Q56. निम्न में से किस गवर्नर जनरल ने सबसे पहले ‘पृथक निर्वाचन मंडल’ की व्यवस्था, मुसलमानों को जीतने व उन्हें कांग्रेस के विरुद्ध करने के लिए इस्तेमाल की?
(a) लॉर्ड कर्जन
(b) लॉर्ड कैनिंग
(c) लॉर्ड मिंटो
(d) लॉर्ड वेलेजली
Answer || C
मार्ले मिंटो सुधार अधिनियम 1909 के द्वारा मुसलमानों के लिए पहली बार एक पृथक मताधिकार तथा पृथक निर्वाचन क्षेत्र की स्थापना की गई इसका उद्देश्य मुसलमानों को कांग्रेस के विरुद्ध करना था.
Q57. निम्नलिखित में से कौन भारत का एकमात्र यहूदी वायसराय था?
(a) लॉर्ड एलगिन
(b) लॉर्ड चेम्सफोर्ड
(c) लॉर्ड इरविन
(d) लॉर्ड रीडिंग
Answer || D
Q58. ब्रिटिश भारत की राजधानी का कोलकाता से दिल्ली स्थानांतरित किसके काल में क्रियान्वित हुआ?
(a) लॉर्ड कर्जन
(b) लॉर्ड मिंटो
(c) लॉर्ड हार्डिंग
(d) लॉर्ड चेम्सफोर्ड
Answer || C
वायसराय लॉर्ड हार्डिंग के समय भारत के राजधानी का कोलकाता से दिल्ली स्थानांतरित किया गया. लॉर्ड हार्डिंग ने 1911 में जॉर्ज पंचम एवं महारानी मेरी को भारत बुलाया गया तथा इसके लिए दिल्ली में भव्य दरबार का आयोजन किया गया. जिसे दिल्ली दरबार के नाम से जानते हैं.
Q59. इम्पीरियल कैडेट कॉर्प्स’ की स्थापना किसने की ?
(a) लार्ड कर्जन
(b) लार्ड मिंटो
(c) लार्ड लिटन
(d) लार्ड रिपन
Answer || A
लॉर्ड कर्जन ने 1901 में ‘इम्पीरियल कैडेट कॉर्प्स’ की स्थापना की. इसका उद्देश्य देशीय नरेशों के राजकुमारों एवं सामंतों के पुत्रों को सैनिक शिक्षा का प्रबंध करना था.
Q60. भारत में कर्जन के प्रशासन की तुलना औरंगजेब से किसने की थी?
(a) एनी बेसेंट
(b) दादा भाई नौरोजी
(c) बाल गंगाधर तिलक
(d) गोपाल कृष्ण गोखले
Answer || D
Q61. लॉर्ड हार्डिंग ने किस वर्ष बंगाल का विभाजन को रद्द किया था
(a) 1905 ई. में
(b) 1907 ई. में
(c) 1911 ई. में
(d) 1912 ई. में
Answer || C
20 जुलाई 1905 को बंगाल विभाजन की घोषण लार्ड कर्जन के काल में किया गया. तथा लार्ड हार्डिंग द्वितीय के शासन काल में, 1911 में इसे रद्द करने की घोषणा की गई.
लॉर्ड हार्डिंग के शासनकाल में भारत की राजधानी का कोलकाता से दिल्ली स्थानांतरित किया गया
1914 का प्रथम विश्व युद्ध प्रारंभ हुआ,
मदन मोहन मालवीय द्वारा बनारस हिंदू विश्वविद्यालय की स्थापना हुई
No comments:
Post a Comment