UP Police Constable Top 50 Question.



UP Police Constable Top 50 Question & Answer In Hindi

  1. कौन सा पर्वत हिमालयी श्रृंखला का अंग नहीं है- अरावली
  2. यह ह्समान दर पर सीमांत प्रतिफल बढ़ जाता है तो कुल प्रतिशत-बढ़ जाता है
  3. सतपुड़ा और विंध्य के बीच कौन सी नदी बहती है-नर्मदा
  4. विजयनगर राज्य की स्थापना किसने की थी?- संगम वंश ने
  5. बंगाल का पहला गवर्नर जनरल था- वारेन हेस्टिंग्स
  6. कौन-सा भारतीय लोक नृत्य है- गरबा
  7. उस राज्य का नाम बताइए जिसने पहली बार युद्ध में हाथियों का इस्तेमाल किया-मगध
  8. HTML में टैग किसमें परिबद्ध कुंजी शब्द के बंधे होते हैं?- कोष्ठिय कोष्ठक <>
  9. मंगल की परिक्रमा कक्षा में जाने वाले प्रथम एशियाई देश का नाम बताइए- भारत
  10. छोभ मंडल वायुमंडल का सबसे तप्त भाग है क्योंकि- यह पृथ्वी केपृष्ठ से तप्त हो जाता है
  11. वे नियमित हवाएं जो कि ‘गरजता चालीसा’, ‘प्रचंड पचासा’ तथा ‘चीखता साठा’ के उपनाम से जानी जाती है वे में से किस प्रकार की हवाएं हैं?- पछुआ
  12. पर्णपाती वृक्ष- अपनी पत्तियां हर वर्ष गिराएंगे
  13. भूकंप की तीव्रता मापने वाले यंत्र को कहते हैं-सिस्मोग्राफ
  14. वर्धमान महावीर ने परिनिर्वाण कहां प्राप्त किया?- पावा
  15. गोविंद बल्लभ पंत सागर बांध किस नदी पर बना है-रिहंद
  16. हाल ही में किसे संयुक्त राष्ट्र के शांति दूत के रूप में नियुक्त किया गया?- जीन पियरे
  17. ‘वीरपुरुष’ में कौन सा समास है?- तत्पुरुष
  18. उत्तर प्रदेश दिवस कब मनाया जाता है- 1 नवंबर
  19. ‘जंप बॉल’ किस खेल से संबंधित है?- बास्केटबॉल
  20. सौरमंडल का सबसे बड़ा ग्रह है- बृहस्पति
  21. भारत की संविधान सभा का संवैधानिक सलाहकार कौन था?- सर बी. एन. राव
  22. संपत्ति के अधिकार को मौलिक अधिकारों की सूची से किसके शासनकाल के दौरान हटाया गया- मोरारजी देसाई सरकार
  23. ग्रीन पार्क स्टेडियम है- कानपुर में
  24. सेंटीग्रेड और फारेनहाइट पैमाना किस तापक्रम पर समान होते हैं--40 डिग्री
  25. वायुमंडल मुख्यतः गर्म होता है- पृथ्वी से विकिरण द्वारा
  26. जेट धाराएं प्रायः कहां पाई जाती हैं- क्षोभ सीमा में
  27. ऑक्सीजन की खोज किसने की थी- प्रिस्टले
  28. सौरमंडल का सबसे चमकीला ग्रह कौन-सा है- शुक्र
  29. ‘निजीविषा’ का अर्थ है- जीवन की इच्छा
  30. अंटार्कटिक में अनुसंधान करने के लिए भारत सरकार द्वारा स्थापित अनुसंधान केंद्र का नाम क्या है- दक्षिणी गंगोत्री
  31. ‘आंखों में धूल झोंकना’ का अर्थ है- धोखे में डालना
  32. भारतीय संसद के अपर हाउस को किस नाम से जाना जाता है- राज्यसभा
  33. किस कर की वसूली केंद्रीय सरकार द्वारा नहीं की जाती है?- व्यावसायिक कर
  34. बुद्ध को प्रबोध कहां प्राप्त हुआ था?- बोधगया
  35. मौर्य वंश के शासन के दौरान ‘स्थानिक’ कौन था?-जिला प्रशासक
  36. गुप्त काल के चांदी के सिक्कों को कहते थे- रुप्यक
  37. भारत में ‘एयरो इंडिया 2017’ का आयोजन किस स्थान पर किया गया?- बेंगलुरु
  38. सर्वोच्च न्यायालय में 16 फरवरी, 2017 को 5 नए न्यायाधीशों की नियुक्ति की गई| इसके साथ ही न्यायालय में कार्यरत न्यायाधीशों की संख्या कितनी हो गई है?- 28
  39. ई. के. पलानीस्वामी ने 16 फरवरी, 2017 को किस राज्य के नए मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली- तमिलनाडु
  40. हाल ही में किसे कनाडा में भारत का राजदूत नियुक्त किया गया?- विकास स्वरूप
  41. हाल ही में बिड़ला फाउंडेशन द्वारा किस हिंदी लेखक को उनके उपन्यास ‘काटना शमी का वृक्ष: पद्मपंखुरी की धार से’ के लिए ‘व्यास सम्मान 2016’ हेतु चयनित किया गया?- सुरेंद्र वर्मा
  42. उत्तर प्रदेश में शीतकाल और ग्रीष्मकाल में कैसी वर्षा होती है?- चक्रवाती और संवहनी
  43. राज्यसभा सांसद सचिन तेंदुलकर ने 14 फरवरी 2017 को दूजा गांव को ‘सांसद आदर्श ग्राम योजना’ के तहत गोद लिया यह गांव कहां स्थित है?- उस्मानाबाद (महाराष्ट्र)
  44. रिवाल्वर का आविष्कार किसने किया-सेम्युअल काल्ट
  45. ‘मैजिक सीड्स’पुस्तक के लेखक कौन है?-वी.एस.नायपाल
  46. अमेरिका के ‘द हेरिटेज फाउंडेशन’ द्वारा 16 फरवरी, 2017 को जारी ‘आर्थिक स्वतंत्रता सूचकांक 2017’ में भारत को कौन-सा स्थान मिला?- 143वाँ
  47. सूचना का अधिकार अधिनियम किस वर्ष पारित हुआ था- 2005 ई.
  48. भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु को ‘BWF’ विश्व रैंकिंग में कौन सा स्थान प्राप्त हुआ?- पांचवा
  49. डॉ. एस. राधाकृष्णन किस पुस्तकों से संबंधित है?- एन आइडियलिस्ट व्यू ऑफ लाइफ और हिंदू व्यू ऑफ लाइफ
  50. भागीरथी और अलकनंदा के संगम पर स्थित है- देवप्रयाय़
Share:

No comments:

Post a Comment

ABOUT AUTHOR

Facebook

Contact Form

Name

Email *

Message *

Labels