एमआईसीआर ( MICR ) का Full form होता है मैग्नेटिक इंक करैक्टर रिकग्निशन (Magnetic ink character Recognition) आइए जानते हैं एमआईसीआर किस प्रकार काम करता है और यह क्या होता है -
एमआईसीआर क्या है - What Is MICR in Hindi
आपने देखा होगा बैंक चेक बुक के निचले हिस्से में कुछ विशेष प्रकार के अक्षरों की लिखावट होती है असल में यह अक्षर मैग्नेटिक इंक से लिखे जाते हैं इन अक्षरों में बैंक शाखा का एमआईसीआर नंबर होता है बैंकों द्वारा इस MICR CODE का उपयोग चेक पास करने में किया जाता है, MICR CODE के जरिये चेक की सुरक्षा बढ़ जाती है. MICR Code को पढने के लिए MICR reader का उपयोग किया जाता है.
![](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEixlTKi8XFDpHT9ZKsKobXQGdiTVqL4R9MVDU6dBIwYjUunaXx_d5zfprqiUDyeBcfoUcj-3Jr8EY8TorfWd79LZKwtp7sgisHDavu9CaLwKxMknHlbirqwcvbIHphmf2e0ecIrDUGI5gw/s640/New+Doc+2018-05-05.jpg)
MICR code नौ अंको का होता है जिसमे पहले 3 अंक शहर का नाम अगले तीन अंक बैंक का नाम और अंतिम तीन अंक बैंक की ब्रांच के बारे में बताते है
माना किसी बैंक का कोड 209201202 है तो इसमें –
209 – शहर का नाम
201 – बैंक के नाम का कोड
202 – बैंक ब्रांच का कोड
MICR Code को एक विशेष प्रकार की Magnetic Ink से लिखा जाता है जिससे धोखाधडी के मामलो की पकड़ हो सके एमआईसीआर (MICR) एक कैरेक्टर रिकग्निशन (Character recognition) तकनीक पर आधारित चेक को प्रोसेस करने वाली डिवाइस होती है इसमें एक स्केनर लगा होता है जो कि चेक पर प्रिंटेड मैग्नेटिक इंक कैरेक्टर कोड पढ़ लेता है
No comments:
Post a Comment