करेंट अफेयर्स एक पंक्ति में: 12 जून 2018

Smd


SMDclasses पाठकों की सुविधा हेतु प्रतिदिन के करेंट अफेयर्स से सम्बंधित जानकारी को संक्षिप्त रूप में करेंट अफेयर्स एक पंक्ति शीर्षक से नए रूप में प्रस्तुत कर रहा है.


•    भारत ने जिस देश को हराकर इंटरकांटिनेंटल कप फुटबॉल खिताब -2018 जीता- केन्या

•    जिस एशियाई देश में एशियाई जूनियर एथलेटिक्स चैम्पियनशिप 2018 आयोजित किया गया- जापान
•    जिस देश ने भारत के साथ एक समझौते पर हस्ताक्षर किए जिसके तहत भारत से गैर-बासमती चावल आयात करने पर सहमति मिली- चीन

•    स्वच्छ भारत के तहत ग्रामीण स्वच्छता कवरेज जून 2018 में जितने प्रतिशत तक पहुँच गया-85%

•    लघु अवधि के जिस सीमा तक के फसल ऋणों पर ब्याज में सब्सिडी देने की योजना चालू वित्त वर्ष से प्रत्यक्ष अंतरण लाभ के माध्यम से लागू की जाएगी-3 लाख रुपये

•    भारत ने एनआईपीआई पहल के तहत जिस देश के साथ स्वास्थ्य क्षेत्र में एमओयू पर हस्ताक्षर किए हैं- नॉर्वे

•    इस महिला खिलाड़ी ने महिला एकल फ्रेंच ओपन टेनिस टूर्नामेंट 2018 जीता है - सिमोना हालेप

•    इस देश की महिला क्रिकेट टीम ने एकदिवसीय अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में सर्वाधिक स्कोर बनाया है – न्यूज़ीलैंड

•    विश्व भर में इस दिन बाल श्रम निषेध दिवस मनाया जाता है. इसका उद्देश्य बाल श्रम के विरुद्ध लोगों में जागरुकता फैलाना है – 12 जून

•    रेल मंत्रालय द्वारा यात्रियों की शिकायतों के निवारण हेतु लॉन्च किया गया एप्प – रेल मदद

•    वह स्थान जहां अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प और उत्तर कोरिया के शीर्ष नेता किम जोंग उन के बीच वार्ता आयोजित की गई – सेंटोसा द्वीप

•    रेलवे मंत्रालय द्वारा दूरदराज के क्षेत्रों में रहने वाले नागरिकों को काउंटर पर लाइन लगाये बिना इस सुविधा से टिकट प्रदान किए जायेंगे – साझा सेवा केंद्र


Free Online Mock Test
Share:

No comments:

Post a Comment

ABOUT AUTHOR

Facebook

Contact Form

Name

Email *

Message *

Labels