smdclasses.com पाठकों की सुविधा हेतु प्रतिदिन के करेंट अफेयर्स से सम्बंधित जानकारी को संक्षिप्त रूप में करेंट अफेयर्स एक पंक्ति शीर्षक से नए रूप में प्रस्तुत कर रहा है.
• केंद्र सरकार ने अपनी महत्वाकांक्षी योजना ‘स्वच्छ भारत मिशन’ के तीसरे चरण के तहत जितने स्वच्छ प्रतिष्ठित स्थानों को जोड़ा है- दस
• भारतीय हॉकी टीम के मुख्य कोच का नाम जिनकी शिकायत पर SAI ने क्षेत्रीय केंद्रों में अधिक औचक निरीक्षण करने का आदेश जारी किया – हरेन्द्र सिंह
• वह देश जिसके अनुसार नाटो की नई सैन्य योजना पूरे महाद्वीप के लिए खतरा है – रूस
• सऊदी अरब के नेतृत्व वाली गठबंधन सेना ने इस देश के मुख्य बंदरगाह वाले शहर होदीदाह पर हमला किया – यमन
• वह सरकारी संगठन जिसने स्टार्टअप्स को शेयर बाज़ार में सूचीबद्ध करने की सुविधा देने के लिए एक पैनल गठित किया –सेबी
• जिस हाईकोर्ट ने राज्य की सभी निर्माणाधीन जल विद्युत परियोजनाओं पर रोक लगा दी है- उत्तराखंड हाईकोर्ट
• हरियाणा सरकार ने राज्य में सरकारी नौकरियों में प्रवेश के लिए अधिकतम आयु सीमा 40 से बढ़ाकर जितने वर्ष कर दी है-42 वर्ष
• दूरसंचार नियामक ट्राई के मुताबिक, जिस दूरसंचार कंपनी ने कमाई के लिहाज़ से मार्च तक करीब 20% बाज़ार हिस्सेदारी के साथ देश की तीसरी सबसे बड़ी दूरसंचार कंपनी बन गई है- रिलायंस जियो
• जिस राज्य के शिक्षा विभाग ने राज्य के सभी स्कूलों के लिए पढ़ाई के अलावा अन्य गतिविधियों की सूची जारी की है, जिसमें कहा गया है कि महीने के तीसरे शनिवार छात्र संतों के प्रवचन सुनेंगे- राजस्थान
• दूरसंचार विभाग ने 11 जून 2018 को सीएससी के साथ साझेदारी में जितने वाईफाई चौपाल का उद्घाटन किया, जो ग्रामीण इलाकों में 60,000 वाईफाई हॉटस्पॉट प्रदान करेगा-5,000 वाईफाई
• अमेरिकी सरकार ने भारत को यह छह लड़ाकू हेलिकॉप्टर की खरीद को मंजूरी प्रदान की – अपाचे
• वह राज्य जिसमें ब्लॉ क स्तलर पर खेलों के लिए 14.30 करोड़ रुपये की अनुदान सहायता स्वीवकृत की गई है – जम्मू एवं कश्मीर
No comments:
Post a Comment