करेंट अफेयर्स एक पंक्ति में: 14 जून 2018
![](https://m.jagranjosh.com/imported/images/E/Others/one_liner_in_hindi.jpg)
पाठकों की सुविधा हेतु प्रतिदिन के करेंट अफेयर्स से सम्बंधित जानकारी को संक्षिप्त रूप में करेंट अफेयर्स एक पंक्ति शीर्षक से नए रूप में प्रस्तुत कर रहा है.
• मालदीव की एक अदालत ने जिस पूर्व राष्ट्रपति को पुलिस की जांच में सहयोग नहीं करने पर 19 महीने जेल की सज़ा सुनाई है- मामून अब्दुल गयूम
• केंद्र सरकार ने जिस बैंक को कारोबार वृद्धि की जरूरतों को पूरा करने के लिए प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआई) के जरिये 24,000 करोड़ रुपये की शेयरपूंजी जुटाने की मंजूरी दे दी हैं- एचडीएफसी बैंक
• जिस देश के एक संघीय न्यायाधीश ने दूरसंचार और केबल क्षेत्र की दिग्गज कंपनी एटीऐंडटी और मीडिया कंपनी टाइम वॉर्नर के 5.7 लाख करोड़ रुपये के प्रस्तावित सौदे को बिना किसी शर्त के मंज़ूरी दे दी है- अमेरिका
• गावित मुरली कुमार ने गौडेन स्पाइक प्रतियोगिता में पुरुषों की 10,000 मीटर की दौड़ में जो पदक जीता है- स्वर्ण पदक
• भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) देश भर में अगले दो-तीन वर्षों में जितने डोप्लर रडार जोड़ेगा-27
• जिस देश में सूचना और संचार प्रौद्योगिकी पर अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन 2018 का आयोजन होगा- नेपाल
• वह राज्य जिसकी पुलिस के लिए दो महिला बटालियनों को बनाने का निर्णय लिया गया – जम्मू एवं कश्मीर
• रेल सूचना प्रणाली केंद्र द्वारा कैशलेस टिकट के लिए विकसित किया गया मोबाइल एप्लीकेशन -अटसनमोबाइल
• प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने केन्द्र सरकार की ‘उड़ान’ योजना के अंतर्गत रायपुर से इस स्थान तक यात्री विमान सेवा का शिलान्यास किया - जगदलपुर
• सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम मंत्रालय द्वारा इतने क्लस्टरों में सोलर चरखा मिशन आरंभ किया जायेगा – 50
No comments:
Post a Comment