Chemistry Questions In Hindi


Chemistry Questions In Hindi

  • नाइट्रोजन यौगिकीकरण एक प्रक्रिया है जिसमें- ऑर्गेनिक नाइट्रोजन प्रोटीन में रूपांतरित होती है
  • जिओलाइट क्या है – हाइड्रेटेड सोडियम एल्मुनियम सिलिकेट
  • विश्व मे प्रदुषण का सबसे बडा स्त्रोत कौन सा है- कूडा और कचरा
  • अम्ल वर्षा किसके द्वारा हुई प्रदुषण से होती है –नाइट्रोजन और सल्फर के आँक्साइड से
  • आर्क वेल्डिग मे आर्गन का प्रयोग किया जाता है क्योकि – धातु के साथ इसकी उपक्रांतिकता कम होती है
  • अक्रिय गैसे होती है – रासायनिक रुप से क्रियाशील
  • मृदा जल के माध्यम से शीघ्र मृदा से अवमृदा मे खनिजो के स्थानातरण की क्रिया को क्या कहते है – प्रक्षालन
  • उर्वरको के रुप मे कौन से कैल्शियम लवण प्रयुक्त होेते है – कैल्शियम सल्फेट
  • फर्मिक एसिड किसके द्वारा उत्पन्न होती है – लाल चींटी
  • मधुमक्खी के डंक मे क्या होता है – अम्लीय तरल
  • विरंजन उपचयन अधिशोषण तथा न्यूनीकरण मेसे किस द्वारा सक्रिय काठ कोयला का प्रयोग करते हुए शुध्द तत्वो मे से रंजक पदार्थो का दूर किया जाता है – अधिशोषण
  • नींबू का खट्टा स्वाद किसके मौजूदगी के कारण होता है –साइट्रिक एसिट
  • जब सोडीयम बाइकार्बोनेट को अत्यधिक गर्म किया जाता है तो क्या उत्पाद बनता है – सोडीयम कार्बोनेट
  • कृषि न्यूक्लियर पावर संयंत्र उत्पादन उदयोग तथा पैकिंग उद्योग मे से कौन सबसे ज्यादा ठोस अपशिष्ट उत्पन्न करता है – उत्पादन उद्योग
  • उस रसायन का नाम बताइए जो आम को पकाने के काम आता है – कैल्शियम कार्बोइड
  • विरंजन पाउडर को तैयार करने मे प्रयुक्त होने वाली गैल कोन सी है – क्लोरीन
  • फास्फोरस को पानी मे क्यो रखा जाता है –क्योकि उसका ज्वलन तापमान बहुत कम होता है
  • चांदी हवा मे की उपस्थिति के कारण संछारित हो जाती है –नाइट्रेट्रो मे
  • सिलिका जैल क्या है – सुखाने वाला पदार्थ
  • कौन कार्बोलिक अम्ल के नाम से जाना जाता है –फिनोल
  • दलदली भूमि से निकलने वाली गैस — मिथेन
  •  मांसपेशियों में किस अम्ल के एकत्रित होना से थकावट का कारन है? — लैक्टिक अम्ल
  •  अंगूर में अम्ल पाया जाता है? — टार्टरिक अम्ल
  • कैंसर रोगों का अध्ययन क्या कहलाता है — –ऑरगेनोलॉजी
  • शरीर में सबसे लम्बी कोशिका? — तंत्रिका कोशिका
  •  दाँत मुख्य किस पदार्थ के बने होते हैं? — डेंटाइन के
  • किस जंतु की आकृति चप्पल के समान है? —पैरामीशियम
  • केंचुए की  आँखें होती हैं? — एक भी नहीं
  • गाजर किस विटामिन का स्रोत है? — विटामिन A
  • किस पदार्थ में प्रोटीन नहीं पाया जाता है? — चावल
Share:

No comments:

Post a Comment

ABOUT AUTHOR

Facebook

Contact Form

Name

Email *

Message *

Labels