UP Lekhpal GK Questions In Hindi

UP Lekhpal GK Questions In Hindi

  • कोटा खर्रा का आन्दोलन किसके हित में था – भूमिहिनों
  • राजनीतिक जागरूकता हेतु अल्मोड़ा में डिबोटिंग क्लब की स्थापना कब की गई थी – 1870 में
  • राज्य मे गोचर हवाई अड्डा कहां स्थित है – चमोली में
  • राज्य पुलिस प्रशिक्षण अकादमी की स्थापना कहां की गई है – नरेन्द्रनगर में
  • स्वतंत्रता आन्दोलन में सल्ट की भूमिका की सराहना करते हुए किसने इसे कुमाऊँ का बारदोली कहा था – महात्मा गांधीदेहरादून
  • राज्य में भारतीय सैन्य अकादमी की स्थापना कब की गई – 1932 में
  • प्रतिष्ठि सैन्य शाखा बंगाल सैपर्स एवं माइनर्स का ग्रुप एवं सेन्टर कहां स्थित है – हरिद्वार में
  • ज्ञानपीठ पुरस्कार पाने वाले राज्य के प्रथम कवि का क्या नाम है – सुमित्रा नंदन पंत
  • राज्य मे यमुनोत्री किस राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या पर स्थित है – 94 पर
  • राज्य मे गढ़वाल क्षेत्र में थडिया नृत्य कब किया जाता है – महिला के प्रथम बार मायके आने पर
  • राज्य मे कटारमल सूर्य मंदिर की वास्तु शैली किस तरह की है – उत्तराखण्ड शैली
  • राज्य मे चितई मंदिर कहां स्थित है – अल्मोड़ा
  • राज्य मे पर्यटको को सर्वाधिक आर्कषित करने वाला राष्ट्रीय उद्यान कार्बेट है, इस दृष्टि से दूसरे स्थान पर कौन सा उद्यान है- राजाजी
  • राष्ट्रीय उद्यान
  • मे खुमरी नामक राजनीतिक संस्था किस जनजाति में पायी जाती थी – जौनसारी में
  • किस जनजाति में विवाह की तीन टिकठी प्रथा प्रचलित है – थारू में
  • गंगोत्री किस राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या पर स्थित है – 108पर
  • उत्तराखण्ड पर शासन करने वाली प्रथम राजनीतिक शक्ति कुणिन्द्र किसके समकालीक थे – मौर्यों के
  • उत्तरांचल राज्य की स्थायी राजधानी के लिए स्थान चयन हेतु कौन सा आयोग है – दीक्षित आयोग
  • उत्तराखंड में कौन सा प्राचीन ऐतिहासिक स्थान जो कत्यूरी राजाओं का मुख्य स्थान भी रहा – बागेश्वर
  • डैम विश्व का चौथा सबसे ऊँचा डैम है, इसका एशिया में कौन सा स्थान है – प्रथम
  • टिहरी रियासत का भारत में विलय कब हुआ – 1949 में
  • 12वीं पंचवर्षीय योजना 2012-17 हेतु राज्य में आर्थिक विकास दर का लक्ष्य क्या रखा गया है – 11%
  • किस जनजाति द्वारा ऋतु प्रवास किया जाता है – भोटिया
  • सबसे पहले विक्टोरिया क्रास विजेता सैनिक कौन था – दरवान सिंह नेगी
  • चिपको आन्दोलन का नेतृत्व किसने किया था – गौरादेवी
  • हरिद्वार में शान्ति कुंज की स्थापना किसने की – पं.श्रीराम शर्मा
  • नेहरू पर्वतारोहण संस्थान की स्थापना कहाँ की गई है – उत्तरकाशी
  • किस झील का पानी लाल है – बासुकी ताल
  • क्षेत्र का सबसे बड़ा और गहरा ताल है – सहस्त्रताल
  • कुमाऊँ क्षेत्रका सबसे बड़ा ताल है – भीमताल
  • उत्तराखंड में काँचुला खरक है? – एक कस्तूरी मृग प्रजनन केन्द्र
  • 108 आपातकालीन चिकित्सा सेवा किसके नाम पर है – पं.दीन दयाल उपाध्याय
  • आन्दोलन में 1974 में रेणी गांव की महिलाओं का नेतृत्व करने वाली महिला कौन थी – गौरा देवी
  • उत्तराखंड राज्य मेगढ़ केशरी के नाम से प्रसिद्ध स्वतंत्रता संग्राम सेनानी कौन थे – अनुसूइया प्रसाद बहुगुणा
  • राज्य मे किसे उत्तराखंड का गांधी कहा जाता है – इन्द्रमणि बडोनी को
  • मे झाल, बिणाई, दमामा तथा मुरयों क्या है – कुमायूँ के वाद्ययंत्र
  • राज्य में कर राजस्व का सबसे बड़ा कर स्त्रोत क्या है – वाणिज्य कर
  • राज्य में सहकारी सहभागिता योजना कब से शुरू की गई है –1 मई, 2005
  • राज्य का सबसे छोटा राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या कौन सी है? – 72 A
  • उत्तराखंड में लगभग कुल कितने प्रकार के औषधीय पौधे पाये जाते है – 500
  • चरक संहिता में उत्तराखंड क्षेत्र को क्या कहा गया है – वानस्पतिक बगीचा
  • प्रसिद्ध पुस्तक मसूरी मेडले के लेखक कौन है – प्रो गणेशशैली
  • ने गढ़वाल पर किस वर्ष पूर्ण अधिकार किया – 1804
  • राज्य में ईडिस्ट्रिक्ट योजना कब शुरू की गई – 2009 से
  • स्कन्द पुराण में गढ़वाल के लिए प्रयुक्त नाम क्या है – केदारखण्ड
  • गांवों में ग्राम प्रधानमुखिया नियुक्ति की प्रणालीकिसके द्वारा शुरू हुई – चन्द्रों द्वारा
  • वृक्ष बुराँस में फूल लगने का समय कौन सा है – फरवरी से अप्रैल
  • उत्तराखंड राज्य में कुल कितने जिले हैं – 13
  • में कौन वृक्ष मानव के नाम से प्रसिद्ध है –विशेस्वर दत्त सकलानी
Share:

No comments:

Post a Comment

ABOUT AUTHOR

Facebook

Contact Form

Name

Email *

Message *

Labels